राजसमंद: राष्ट्रीय सेवा विधिक प्राधिकरण द्वारा निकाली गई साइकिल रैली, ये लोग हुए मौजूद
Kumbhalgarh News: जिला विधिक साक्षरता साईकिल रैली को हरी झंडी नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा और प्रधानाचार्य ओम प्रकाश महावर ने दिखाकर रवाना किया.
Kumbhalgarh: राष्ट्रीय सेवा विधिक प्रधिकरण द्वारा राजसमंद के आमेट उपखड़ स्तर पर जिला विधिक साक्षरता साईकिल रैली को हरी झंडी नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा और प्रधानाचार्य ओम प्रकाश महावर ने दिखाकर रवाना किया. साईकिल रैली बस स्टैंड, बैंक रोड, गणेश चौक, लक्ष्मी बाजार, गांधी सर्किल, जवाहर नगर होते हुए पुनः बस स्टैंड से स्कूल परिसर पहुंची.
साथ ही स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां लिए नगर में आमजनों को विधिक सहायता सलाह और प्रक्रिया से अवगत करा रहे थे. साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी प्रदान करना है. वहीं गरीब और पात्र व्यक्ति को निशुल्क न्याय प्रदान करना है. गरीब व्यक्तियों के लिए जो योजना बनी है, उसका उसे पूरा लाभ मिले जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहें इन बातों को आमजन को समझा रहे थे.
आपको बता दें कि साईकिल रैली में विवेकानंद मॉडल स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने इस रैली में भाग लिया. इस अवसर पर सेलागुड़ा प्रधानाचार्य सीताराम बैरवा देवी लाल खटीक, महावीर प्रसाद बगैरवाल, पटवारी श्रीराम, बाबूलाल सालवी, राखी आर्य, मनोज शर्मा, कमलेश कुमार, निलेश कुमार, जगदीश महात्मा, राजेंद्र सिंह चुंडावत, श्यामलाल, करण सिंह, मीरा सैनी, नलिना चोरडिया, कल्पना शर्मा, दुर्गा खटीक, राधा सहित स्टाफ उपस्थित रहें.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली