Rajasthan Election News: क्या बीजेपी के दिग्गजों की सभा में नहीं भर पा रही हैं कुर्सियां? जेपी नड्डा की जनसभा में बैठाए गए बच्चे
Rajasthan Election News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच से एक बड़ी खबर है, यहां बीजेपी की विजय संकल्प जनसभा के दौरान कुर्सियां को भरने के लिए बच्चों को बैठाया गया था. तस्वीरों में कई बच्चे कुर्सियों में बैठे दिख रहे हैं. ये सभा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की थी.
Rajasthan Election News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीति पार्टियां पूरे जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगी हैं, इसी के चलते भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं द्वारा चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. बता दें, कि आज राजसमंद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजसमंद में चुनावी सभा को संबोधित किया.इस दौरान सभा में एक नजारा ऐसा देखने को मिला. जहां पर भीड़ कम थी, तो वहीं भीड़ यानि कुर्सी को भरने के लिए इन कुर्सियों पर पीछे की लाइन में छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए नजर आए.
गहलोत सरकार की नीयत में हमेशा खोट
यह पूरा दृश्य मीडिया के कैमरे के साथ साथ चुनाव आयोग के भी कैमरे में कैद किया गया. तो वहीं, इस दौरान अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. अपने संबोधन में नड्डा ने कहा चुनाव को नजदीक से देखना मेरी पुरानी आदत है. तो वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार की नीयत में हमेशा खोट रही है. कांग्रेस सरकार ने 5 साल में वीरों की भूमि पर ग्रहण लगाने का काम किया है और आने वाली 03 तारीख को इस ग्रहण से बाहर निकल पाएंगे.
तो वहीं, उन्होंने कांग्रेस के राज में हुए घोटालों को भी गिनाया.कहा कांग्रेस राज में हैलीकॉप्टर घोटाला,2 जी घोटाला सहित अन्य घोटाले सामने आए थे.अपने संबोधिन में जेपी नड्डा ने गहलोत के भाई व गहलोत के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया.
जांच के बाद दोषियों को जेल भेजा जाएगा
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. कन्हैयालाल की घटना के साथ साथ उन्होंने रामनवमी पर निकलने वाली यात्रा पर रोक लगाने का काम भी गहलोत सरकार ने किया. कांग्रेस सरकार ने पांच साल में सिर्फ सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने का काम किया है.जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि जिन लोगों ने घपला किया है उनके लिए एसआईटी बैठाएंगे और जांच के बाद दोषियों को जेल भेजा जाएगा.