Rajasthan Election 2023 Live: पीलीबंगा के बाद बीकानेर में पीएम का रोड शो, फूल बरसाकर मरूधरा की जनता ने किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1968765

Rajasthan Election 2023 Live: पीलीबंगा के बाद बीकानेर में पीएम का रोड शो, फूल बरसाकर मरूधरा की जनता ने किया स्वागत

Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. मरुधरा की धरती पर आज कई बड़े नेता रैलियां, रोड शोज और सभाएं करने जा रहे हैं. बीजेपी इस चुनाव में कमल का फूल और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में है तो वहीं कांग्रेस सीएम गहलोत के चेहरे और योजनाओं के दम पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही है. 

Rajasthan Election 2023 Live: पीलीबंगा के बाद बीकानेर में पीएम का रोड शो, फूल बरसाकर मरूधरा की जनता ने किया स्वागत
LIVE Blog

Rajasthan Chunav 2023 Live latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का रण चरम पर पहुंच चुका है. प्रचार के आखिरी दौर में बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. एक तरफ बीजेपी दिग्गज नेताओं की रैलियों के जरिए गहलोत सरकार को परास्त करने की तैयारी कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस भी मरुधरा की धरती पर सरकार वापसी के लिए जी-तोड़ मेहनत में लगी हुई है. आज बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के सीएम हिमंता  बिस्वा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल राजस्थान दौरे पर रहेंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज  केकड़ी और जहाजपुर में जनसभाएं करेंगी. केकड़ी में रघु शर्मा और जहाजपुर में धीरज गुर्जर के समर्थन में सभा करेंगी. दोनों सभाओं में सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. केकड़ी में सुबह 11.45 बजे और  जहाजपुर में दोपहर 02 बजे सभा को संबोधित करेंगे. आज राजस्थान में कहां-कहां कौन से दिग्गज नेता रैलियां, सभा, रोड शो करने वाले हैं, जानने के लिए पढ़ते रहिए Zee Rajasthan का Live Update.

20 November 2023
22:55 PM

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को नीम का थाना में
नीमकाथाना में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा 
 12 बजे आने का है कार्यक्रम

22:50 PM

जेपी नड्डा कल आएंगे फतेहपुर
 
सूर्य मंडल में करेंगे सभा को सम्बोधित
 बबिता फोगाट के आने का भी है कार्यक्रम
 भाजपा प्रत्याशी श्रवन चौधरी के समर्थन में करेंगे जनसभा
 धोद में साढ़े नो बजे सभा को संबोधित करेंगे 
22 को दातारामगढ़ में सभा को करेंगे संबोधित

22:20 PM
सीएम गहलोत का संबोधन
सीएम गहलोत ने कहा विद्याधर नगर में राजा और आम आदमी की लड़ाई
 सिटी पैलेस में तो कोई जा नहीं सकता 
मैंने सुना हैं वहां तो जाने के भी 200 रुपए लगते हैं
22:15 PM

आम चुनाव- 2023 मतदाता जागरूकता के लिए ई-शपथ अभियान का आगाज 

वेबसाइट www.deojaipur.in पर जाकर मतदाता ले सकते हैं ई-शपथ 
ई-शपथ के बाद मिलेगा डिजिटल प्रमाण पत्र
 जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर का मिलेगा डिजिटल प्रमाण पत्र
 मजबूत लोकतंत्र के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत ली शपथ
 पहले दिन 7 हजार से ज्यादा लोगों ने ली ई-शपथ

22:10 PM

सीएम गहलोत ने कहा विद्याधर नगर में राजा और आम आदमी की लड़ाई
 सिटी पैलेस में तो कोई जा नहीं सकता 
मैंने सुना हैं वहां तो जाने के भी 200 रुपए लगते हैं

22:00 PM

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 नवंबर को राजस्थान में

सरोही जिले के शिवगंज दौरे पर आमसभा को करेंगे संबोधित 
भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी के समर्थन में करेंगे आमसभा
 भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने दी जानकारी

21:55 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 
कल रहेंगे नीमकाथाना दौरे पर
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे रोड शो

21:50 PM

 राहुल गांधी की राजस्थान में जनसभाएं

हरीश चौधरी के समर्थन में जनसभा करेंगे राहुल गांधी
कल तीन सभाओं को करेंगे सम्बोधित
 सुबह 1130 बजे उदयपुर के वल्लभनगर 
दोपहर 0130 बजे जालोर के अकोली में जनसभा
दोपहर 0330 बजे बाड़मेर के बायतू में सभा

21:05 PM
सीएम गहलोत का संबोधन
आपसे भावुक अपील करता हूं
 आप यहां से सीताराम अग्रवाल को जिताकर भेजिए
 ये जीतेंगे तो में हम मजबूत होंगे
 
 
20:18 PM

चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका 
करौली में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व पीसीसी सदस्य सुशील शर्मा ने ज्वाइन की भाजपा.
सुशील शर्मा जिला महामंत्री और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
पंचायत समिति के पूर्व सदस्य सतवीर बैसला ने भी ज्वाइन की भाजपा. 
करौली प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने दुपट्टा पहना कर किया स्वागत. 
भरतपुर संभाग प्रभारी सोमकांत शर्मा, करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया, युवा बोर्ड पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, शहर मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा भी रहे मौजूद. 

20:15 PM

चित्तौड़गढ़: उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी के दौरे को लेकर पदाधिकारियों की आयोजित हुई बैठक. 
बैठक में कमेटी बना कर पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां. 
कल सुबह 11 बजे ईनाणी सेंटर में आयोजित होगी सीएम योगी की चुनावी सभा. 
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी चित्तौड़गढ़ में करेंगे चुनावी सभा. 

20:12 PM

सीएम अशोक गहलोत की मंगलवार को होंगी 5 जनसभाएं  
सुबह 11 बजे सिरोही में पहली सभा. संयम लोढ़ा के समर्थन में करेंगे जनसभा. 
दूसरी सभा 12 बजे झाड़ोल के कोटड़ा में. 
दोपहर 1:15 बजे घाटोल के मोटागांव में सभा. 
दोपहर 2:15 बजे बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सभा.
03:15 बजे प्रतापगढ़ के दलोत में जनसभा.
04:45 बजे उदयपुर से जयपुर वापसी करेंगे सीएम. 

 

19:54 PM

सचिन पायलट का चुनाव प्रचार 
सचिन पायलट  कल 4 सभाओं को संबोधित करेंगे. 
कामां-डीग में दोपहर 12:30 बजे जनसभा.
बयाना में अमर सिंह जाटव के समर्थन में 01:30 बजे सभा.
करौली के हिण्डौन में दोपहर 02:15 बजे सभा. 
टोडाभीम के केमरी में 3 बजे पायलट की जनसभा.
घनश्याम मेहर के समर्थन में होगी जनसभाएं. 

 

19:39 PM

कल जारी होगा कांग्रेस का चुनाव घोषणा-पत्र 
मल्लिकार्जुन खड़गे जारी करेंगे घोषणा-पत्र.
कल आएगा कांग्रेस का चुनाव घोषणा-पत्र.
कल सुबह 9:30 बजे का समय तय, लेकिन नेता पहुंचेंगे 10:30 बजे तक.
सीएम अशोक गहलोत के साथ नेता गोविंद डोटासरा, सुखजिंदर रंधावा, सचिन पायलट, घोषणा पत्र कमेटी अध्यक्ष सीपी जोशी रहेंगे मौजूद. 

19:35 PM

सीएम योगी आदित्यनाथ का रतनगढ़ दौरा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का 22 नंवबर का रतनगढ़ दौरा.
लिंक रोड पर नेहरू स्टेडियम में दोपहर 1 बजे होगी विशाल जनसभा.
भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित.
योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह.

 

19:25 PM

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा कल अजमेर आएंगी.
विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से रूबरू होंगी.
कल दोपहर 12.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी.  

18:40 PM

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का संबोधन

 सरदारशहर में राजकुमार जी उम्मीदवार है,  
यह आराम से जीतेगा, 
लेकिन मेरा एक आग्रह है कि 50000 वोट से जीतना चाहिए।
जो लोग कमल को वोट देते हैं 
वह वोट मोदी जी के लिए आशीर्वाद बनते हैं।
 मेरा हिंदी समझ में आया या नहीं मैं थोड़ा कच्चा बोलता हूं 
फिर आऊंगा और फिर मिलूंगा
 मेरे साथ जोर से बोलिए भारत माता की
 जय नरेंद्र मोदी जिंदाबाद

18:35 PM

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का संबोधन
 
हमने भारत को विश्व गुरु बनाना है और यह सच में बन जाएगा
 हमारे लिए यही समय है भारत को विश्व गुरु बनाने का 
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सबको तन मन से काम करना है 

 

18:30 PM

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का संबोधन 

राजस्थान में आप लोग 116 सीट से ज्यादा से भाजपा की सीट जिताते हो
 तो भारत में 700 सीटों से ज्यादा सीटों पर जीतकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगा।
 आज मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि, 
मेरे आने के बाद असम में शांति है कोई किसी पर कुछ नहीं करता है,
 मोदी जी का जो आदर्श है उसको आगे लेकर चलने की हमने कोशिश की 

17:58 PM

पीएम मोदी का बीकानेर में रोड शो का LIVE

 

17:56 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

शाम को 5:30 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट 

5:35 पर सड़क मार्ग से जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल,ओटीएस चौराहा,गांधीनगर सर्कल,जेडीए सर्किल अल्बर्ट हॉल और एमआई रोड होते हुए शाम 5:50 पर पहुंचेंगे सांगानेरी गेट

 6:00 बजे सांगानेरी गेट से रथ में सवार होकर प्रधानमंत्री का शुरू होगा रोड शो 

यह रोड शो बापू बाजार,नेहरू बाजार होते हुए शाम 6:20 पर किशनपोल बाजार पहुंचेगा

उसके बाद  6:40 पर छोटी चौपड़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

 छोटी चौपड़ से 6:50 पर त्रिपोलिया बाजार गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री 

7:00 बजे बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे प्रधानमंत्री 

उसके बाद जोहरी बाजार होते हुए शाम 7:20 पर सांगानेरी गेट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

 शाम 7:25 पर पीएम जयपुर एयरपोर्ट होंगे रवाना

 7:40 पर जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे प्रधानमंत्री

16:55 PM

अजमेर: भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा पहुंचे अजमेर, संभाग मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से होंगे रुबरू, विभिन्न मुद्दों पर करेंगे पीसी,

 
16:41 PM

मेरे परिवार को टॉरगेट कर रहे हैं-सीएम
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे परिवार को पीएम व अमित शाह टारगेट कर रहे हैं. इसलिये ईडी, इनकम टैक्स के नोटिस मेरे बेटे व डोटासरा के बेटे को दिए. मेरे कामों पर बहस कर विपक्ष फिर वोट मांग रहा है.

16:32 PM

पवन खेड़ा की नसीहत
पवन खेड़ाने कहा कि जब पीएम यहां रैली संबोधित करने आएं, तो बाबा बालकनाथ से बात भी कीजिएगा. किसी को कहिएगा कि बाबाजी को फोन लगाए, और मंच के माइक से ही फोन को स्पीकर पर लेकर पूछिएगा कि आखिर यह पैसा कहां से आया?

16:30 PM

कभी तो केंद्र में भी सरकार बदलेगी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के पुत्र के वीडियो से जुड़ा है, मामला. जगमनदीप सिंह का वीडियो दिखाया. 10 हजार करोड़ के घपले का बताया मामला. कहा - यह क्या हो रहा है? बाबा बालकनाथ का किया जिक्र. कहा - आश्रम खोलने के लिए 52 करोड़ हवाला से दिया.

कनाडा भेजा गया पैसा आया कहां से? गुजरात के आंगड़िया रमणीक भाई पटेल के जरिए पैसा भेजा.कहा - कनाडा में कल्टेक झील के पास जमीन खरीदी. पवन खेड़ा का सवाल - यह 52 करोड़ आया कहां से? खेड़ा बोले - आप बीजेपी के सांसद हैं, तो कोई आपसे पूछेगा नहीं? खेड़ा बोले - कब तक कानून से बचेंगे ऐसे लोग? कभी तो केंद्र में भी सरकार बदलेगी.खेड़ा बोले - पीएम कहते हैं, 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा.'

16:16 PM

गहलोत का हेलीकॉप्टर पहुंचा  परेड ग्राउंड
भरतपुर:
सीएम अशोक गहलोत का हेलीकॉप्टर पहुंचा पुलिस परेड ग्राउंड. सीएम गहलोत पहुंचे मंच पर ,मंच पर डीग-कुम्हेर से कांग्रेस प्रत्याशी आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी , सीएम पहुंचे मंच पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का सम्बोधन शुरू. अशोक गहलोत के प्रति राजस्थान के हर वर्ग में सम्मान सीएम का सम्बोधन शुरू. इंडिया गठबन्धन बहुत आवश्यक है, लोकतंत्र खतरे में 5 साल की परफॉर्मेंस का जिक्र एमएसपी पर केंद्र ने बोनस बंद कराया है, किसान कानून व किसान आंदोलन का जिक्र ईआरसीपी पर भाजपा व केंद्र ने धोखा किया.

16:11 PM

आज सीएम अशोक गहलोत की चुनावी जनसभा. सिविल लाइन प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में होगी सभा. रात 8 बजे 80 फीट रोड, गोविंदपुरी में होगी सीएम गहलोत की सभा. इससे पहले मालवीय नगर और सांगानेर में भी सभा कर चुके सीएम गहलोत.

16:08 PM

पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस. लेकिन यहां तो भंडारा चल रहा है.इस भंडारे का हिसाब कौन देगा? खेड़ा का सवाल - बोले, क्या बीजेपी नेता हैं तो सब माफ? इसमें पीएम और ऊपर के अन्य लोगों की क्या भूमिका? इसका हिसाब दिया जाना चाहिए. पीएम को गहलोत के प्रचार से भी आपत्ति है. खेड़ा का सवाल - क्या प्रचार का हक़ सिर्फ उनको ही है? हम 7 गारंटी दे रहे हैं, तो विज्ञापन क्यों नहीं देंगे?

16:06 PM

 धौलपुर प्रेस वार्ता
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी आए धौलपुर प्रेस वार्ता कर विधानसभा चुनाव भाजपा सरकार बनने का किया दावा, कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला , कहा पांच साल रहा कुशासन, पिछली भाजपा सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास जता रहे लोग,भाजपा जिला अध्यक्ष सतेन्द्र पाराशर सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद.

16:00 PM

क्या कांग्रेस में हुआ स्ट्रेटजी बदलाव? 
कल दौसा में थी राहुल गांधी की सभा.इस सभा में राहुल के चॉपर में साथ पहुंचे सचिन पायलट. राहुल गांधी के पास वाली कुर्सी पर बैठे पायलट. तो आज प्रियंका गांधी के साथ किया मंच साझा. प्रियंका के साथ चॉपर में पहुंचे केकड़ी, मंच किसा साझा. उधर सीएम गहलोत आज अलवर, भरतपुर, दौसा के दौरे पर. तो पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा हैं लक्ष्मणगढ़ में.

15:56 PM

पीलीबंगा में पीएम मोदी का संबोधन खत्म,

15:53 PM

इन्होंने आपका पैसा अमीरों को देने का काम किया
प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर आप धर्म की नहीं काम की बात करेंगे तो ऐसे नेता आपके सामने टिक नहीं पाएंगे पांच सालों के आपके वर्तमान विधायक ने क्या किया.आप जानते हैं, लेकिन हारने के बाद भी धीरज ने क्या किया वो आपका समझना पड़ेगा. अशोक गहलोत की सरकार ने आपका पैसा आपको देने का काम किया है, जबकि इन्होंने आपका पैसा अमीरों को देने का काम किया है. इनकी बाते सुनिए लेकिन समझ लीजिए पहले कितने वादे किए और कितने धरातल पर उतरे हैं.

15:51 PM

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची मूंगाणा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मूंगाणा सभा स्थल के पास बने हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर.हेलीपैड के पास ही बनाया गया है सभा स्थल.मूंगाणा में धरियावद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के पक्ष में करेंगी जनसभा को संबोधित.मंच पर राजे का किया जा रहा स्वागत आदिवासी वेशभूषा होड़ाकर व 51 किलो की माला के साथ किया स्वागत.

15:48 PM

 कांग्रेस ने कर्ज माफी का झूठ बोला-पीएम मोदी
आयुष्मान भारत योजना चलाई है, हमने सोयल हेल्थ कार्ड शुरू किया. कांग्रेस ने कर्ज माफी का झूठ बोला,एक का भी कर्ज माफ नहीं किया. कांग्रेस ने किसानों को नकली बीज दिया, कांग्रेस किसानों तक यूरिया नहीं पहुंचने देते हमने वीर बाल दिवस की घोषणा की.

15:46 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब मजदूरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लाया हूं. गरीब कल्याण योजना हमने देश में विकसित की है, इससे पहले गरीबों को कुछ नहीं मिलता था, लाल डायरी कारनामें काले हैं, लाल डायरी का जिक्र किया.

15:45 PM

पीएम ने कहा कि गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा,मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा,लगातार तीन साल में गरीबों को मुफ्त खाना मिलता है 80 करोड़ लोगों को पांच साल तक मुफ्त में खाना मिलेगा.

15:43 PM

पीएम ने कहा कि हमने लोगों को पक्के घर दिये,मुफ्त राशन दिया राजस्थान सरकार में मंत्री विधायक जनता का पैसा खा गए,खनन माफिया पनपे, राजस्थान में 12- 13 रुपये पेट्रोल डीजल के ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं, गहलोत पर किया पलटवार.पीएम ने कहा कि जादूगर यह पैसा क्यों लूट रहे हैं. जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद फ़ैला रही है, राजस्थान मे अब नशा बिक रहा है पुलिस की पांचों उंगलियां घी में हो गई है यह नशा एक एक को बर्बाद कर देगा.

15:38 PM

जहाजपुर ( भीलवाड़ा ) से प्रियंका गांधी का संबोधन
प्रियंका गांधी ने कहा कि वोट आपकी जिम्मेदारी है, आपका और अपने बच्चों का भविष्य सुधारने के प्रति है. इस जिम्मेदारी को सोच समझ के निभाएं. प्रियंका ने इंदिरा गांधी को किया याद जनता की सेवा करने की जो शारदा उनके दिल में थी, आज एक एक कांग्रेसी के दिल में है. धर्म की राजनीति करने वाले जो नेता है, उन्हे पहचानों मोदी जी कभी नहीं कहेंगे की हमने क्या किया. अब तक हमेशा धर्म और बटवारे की बाते करेंगे. काम की नहीं. धर्म के नाम पर वोट देके जनता ने ही नेताओं की आदत बिगड़ी है.

15:37 PM

पीएम ने कहा कि भाजपा सेवा, सुशासन, विकास, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण की पर्याय है. पाली के जाडन में आशीर्वाद देने उमड़े इस जनसैलाब से साफ है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

15:26 PM

पीएम मोदी का संबोधन
राजस्थान को विश्वास है कि भाजपा ही भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, महंगाई और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिला सकती है. पीलीबंगा में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं.

15:21 PM

प्रधानमंत्री  Narendra Modi की विशाल जनसभा, पीलीबंगा से कर रहे राजस्थान की जनता को संबोधित

 

15:21 PM

हनुमानगढ़ मे मेडिकल कॉलेज, टॉउन हाल, शिक्षा मे शानदार काम हुआ, अंग्रेजी स्कूलों मे गरीब के बच्चे पढ़ रहे है. इंदिरा रसोई में गरीबों को खाना मिल रहा. स्वास्थ ठीक होना इंसान के लिए बहुत जरूरी,हम स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा जगत मे काम कर रहे. चिरंजीवी मे लाखों को मुफ्त इलाज महंगाई राहत कैंप लगाए. हमारी गारंटी बहुत मजबूत है.

15:19 PM

खरगे बोले कि मोदी जी आपका ध्यान सिर्फ अडानी और अम्बानी की तरफ है, गरीब, गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता जा रहा है. लेकिन हम गरीबों का ध्यान रखते हैं, राजस्थान मे गहलोत सरकार के नेतृत्व मे हनुमानगढ़ 5 साल मे सरकार शानदार रही.

14:44 PM

जेपी नड्डा ने कहा-
गहलोत सरकार, जिनकी नीयत में हमेशा खोट रहा, 

उन्होंने राजस्थान के गौरव को बहुत गहरी चोट पहुंचाई है। 

उस चोट का बदला लेने का मौका 25 नवंबर होगा और नतीजा 3 दिसंबर होगा।

14:40 PM

 JP Nadda LIVE @Rajsamand

13:25 PM

प्रियंका गांधी का पंडेर दौरा सावर चौराहे पर होगी जनसभा

जनसभा में सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अन्य वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

सभा स्थल पर पहुंचे जहांजपुर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर

सभा स्थल पर देखी तैयारिंया

जहांजपुर कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर ने कहा प्रियंका गांधी की पंडेर में ऐतिहासिक जनसभा होगी

जहांजपुर के लोग यहां आशीर्वाद देने आ रहे हैं

कांग्रेस सरकार ने जनता को काम करके दिखाया

भाजपा ने लोगों से झूठे वादे किए

ये 7 गारंटियां लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी

मेरा लोगों से वादा है कि यहां सबसे पहले शिक्षा का काम होगा

इसके बाद युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देंगे

13:19 PM

राजस्थान के पाली में PM Modi का संबोधन

कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है।

सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है।

कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं।

सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना।

क्या आप ये करने देंगे?

13:18 PM

यहां की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती।

 तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है, ये राजस्थान ने बीते 5 वर्षों में झेला है। 

कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। 

दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए। 

सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, 

जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

13:18 PM

राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, 

जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।

दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, 

उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया। 

यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। 

यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।

13:17 PM

पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, 

वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है - 

जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।

13:16 PM

PM Modi का संबोधन

आज बड़े विश्वास से मैं 2 बात कह रहा हूं 

पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, 

ये कभी भी उतरते नहीं हैं।

12:36 PM

राजस्थान के पाली में PM Modi का संबोधन

पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है

हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, 

खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा 

जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो

11:58 AM

PM Modi @ Pali LIVE

11:57 AM

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे पाली

तीन हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में नरेंद्र मोदी पहुंचे जाडन

11:40 AM

PM Modi at Pali rajasthan election 

जोधपुर एयरपोर्ट जोधपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचें जोधपुर

विशेष विमान से आए हैं पीएम मोदी

वायु सेना स्टेशन से हेलीकॉप्टर में जाडन (पाली )जाएंगे पीएम मोदी

विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

वायु सेना स्टेशन पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे स्वागत

महापौर (दक्षिण )वनीता सेठ ने किया स्वागत

भाजपा के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने किया स्वागत

बीजेपी के पदाधिकारीयो ने मोदी का किया स्वागत

10:41 AM

PM Modi at Pali rajasthan election

जोधपुर एयरपोर्ट जोधपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद पहुंचेंगे जोधपुर

विशेष विमान से आ रहे हैं पीएम मोदी

वायु सेना स्टेशन से हेलीकॉप्टर में जाडन (पाली )जाएंगे पीएम मोदी

विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

वायु सेना स्टेशन पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे स्वागत

विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड, महापौर (दक्षिण )वनीता सेठ करेंगेंस्वागत

भाजपा के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी करेंगे स्वागत बीजेपी के पदाधिकारी मोदी का करेंगे स्वागत

10:04 AM

Rajasthan Chunav 2023

बांसवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बांसवाड़ा दौरा आज

कुशलगढ़ विधानसभा में चुनावी सभा में लेगी भाग

11 बजे कस्बे के स्टेडियम में आयोजित सभा को करेगी संबोधित

बीजेपी प्रत्याशी भीमाभाई के समर्थन में है जनसभा

जनसभा के बाद घाटोल विधानसभा के पीपलखूंट पहुंचेगी राजे

बीजेपी प्रत्याशी मानशंकर निनामा के समर्थन में आयोजित सभा में लेगी भाग

 

10:02 AM

Rajasthan News

असम के CM हेमंता बिस्वा सरमा आज आएंगे आंधी में,   

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित, 

BJP की राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर भी रहेंगी मौजूद, 

बिस्वा दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सभास्थल पहुचेंगे   

मनोहरपुर दौसा हाईवे पर आंधी तिराहे पर होगी जनसभा

10:00 AM

Rajasthan election live

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का केकड़ी दौरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रघु शर्मा के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

पटेल मैदान पर होगा सभा का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय में हेलीपैड पर होगा

गांधी, गहलोत और पायलट का स्वागत

08:56 AM

खेतड़ी बसपा सुप्रीमो मायावती आज शेखावाटी के दौरे पर

खेतड़ी विधानसभा के कॉपर में करेगी जनसभा

बसपा विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया के समर्थन में सभा ज

नसभा को लेकर नेहरू मैदान में की गई विशेष तैयारी

उमड़ने वाली भीड़ को लेकर किए गए विशेष इंतजाम

कॉपर के नेहरू मैदान में 12:15 बजे हेलीकॉप्टर से आएगी बसपा सुप्रीमो मायावती

08:47 AM

अविनाश उदयपुर विधानसभा चुनाव 2023,

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रॉड शो आज,

नड्डा के रॉड शो के मार्ग में हुआ बदलाव,

शहर के अंदरूनी इलाको से नही निकलेगा रॉड शो,

रथ की ऊँचाई अधिक होने से बदलना पड़ा मार्ग,

अब रॉड शो टाउन हॉल से प्रारम्भ होकर,

सूरजपोल बापूबाजर होते हुए देहली गेट पर होगा सम्पन्न,

जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता जूट रॉड शो को सफल बनाने में,

शहर विधानसभा प्रत्याशी ताराचन्द जैन के समर्थन में गए नड्डा का रॉड शो,

08:46 AM

भाजपा से बागी हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी ने किया निष्कासित, 
भरतपुर संभाग से 5 बागी निष्कासित कार्यकर्ताओं की सूची की जारी, 
पूर्व भाजपा प्रत्याशी रही डॉ.ऋतु बनावत,
भरतपुर जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल को किया निलंबित, 
पार्टी से बागी ऋतू बनावत बयाना विधानसभा से निर्दलीय लड़ रही चुनाव, 
प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति भाजपा ओंकारसिंह लखावत ने जारी किए आदेश।

08:02 AM

भरतपुर में आज भी दिग्गजों का जमावड़ा,अपने -अपने दल के प्रत्याशियों के लिये करेंगे चुनाव प्रचार, नदबई में भाजपा प्रत्याशी कुंवर जगत सिंह के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा करेंगे 12 बजे चुनावी सभा. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 बजे भरतपुर मुख्यालय पर करेंगे गठबन्धन के प्रत्याशी सुभाष गर्ग के समर्थन में जनसभा. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी रहेंगे मौजूद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नगर से भाजपा प्रत्याशी जवाहर बेढंम के समर्थन में सीकरी में 3.15 बजे करेंगे चनवी सभा.

 

08:00 AM

सीएम अशोक गहलोत की आज सिकराय क्षेत्र में सभा. बहरावंडा में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश के पक्ष में सभा 2018 में भी सीएम ने बहरावंडा में की थी सभा, जिसके चलते करीब 34 हजार वोटों से भूपेश जीती थीं. ऐसे में भूपेश की उम्मीद सीएम की सभा बेड़ा पार करेगी. साढे तीन बजे सीएम का बहरावंडा पहुंचने का कार्यक्रम.

 

07:59 AM

बसपा सुप्रीमो मायावती का रहेगा आज लाडनूं दौरा. विधानसभा क्षेत्र के BSP प्रत्याशी नियाज मो. खान के समर्थन में हो रही चुनावी सभा में लेंगी भाग. दशहरा मेला मैदान में होगी सभा, दोपहर करीब 12 बजे पहुंचने का है कार्यक्रम.

 

06:20 AM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जनसभा और रोड शो करेंगे. जोशी सुबह 10.30 बजे महुआ में जनसभा रोड शो करेंगे. दोपहर 1 बजे छोटी खाटू डीडवाना में रोड शो और जनसभा करेंगे शाम 4.15 बजे सागवाड़ा में बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले के कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा.

 

06:16 AM

सीएम अशोक गहलोत की चार जनसभाएं होनी हैं. पहली सभा सुबह 11 बजे अलवर में, दूसरी सभा दोपहर 1230 बजे कठूमर के खेड़ली में होनी है. भरतपुर में दोपहर 2 बजे सीएम की सभा, दोपहर  03.45 बजे सिकराय के बहरावन्डा में सभा,  शाम 5.30 बजे सीएम की जयपुर वापसी होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की दो चुनावी सभाएं होनी हैं. पहली सभा दोपहर 12 बजे अनूपगढ़ में, इसके बाद दोपहर 02 बजे हनुमानगढ़ में भी होगी. इसके बाद सूरतगढ़ हवाई पट्टी से दिल्ली रवानगी करेंगे.

06:09 AM

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी राजस्थान दौरे पर रहेंगी.  शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के खेजरला में स्मृति ईरानी रोड शो करेंगी. बांदीकुई में भी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगी रोड शो. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जोधपुर दौरे पर रहेंगे, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे होगा प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन.

06:06 AM

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज  4 जनसभाएं संबोधित करेंगी. राजे सुबह 11:15 बजे कुशलगढ़, 12.50 बजे पीपलखूंट में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद मुगना गांव पहुंचकर धरियावद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगी. शाम 5 बजे वसुंधरा राजे गुलाबपुरा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगी. गुलाबपुरा में आसींद के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा होगी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज रात्रि विश्राम गुलाबपुरा में ही करेंगी.

06:05 AM

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  का आज राजस्थान दौरा है. नड्डा आज दोपहर 1 बजे राजसमंद में आम सभा, शाम 4 बजे उदयपुर में रोड शो करेंगे.

असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी राजस्थान दौरे पर रहेंगे. जयपुर और भरतपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. नदबई में दोपहर 12 बजे जन संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:30 बजे जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आंधी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

06:03 AM

योगी आदित्यनाथ आज जयपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में जनसभाएं करेंगे. सुबह 11 बजे आमेर विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.  दोपहर 12:30 बजे लालसोट में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित. दोपहर 2:15 बजे  बड़ोदामेव रामगढ़ अलवर में जनसभा करेंगे. दोपहर 3.25 बजे नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी में जनसभा को संबोधित योगी आदित्यनाथ करेंगे. 

 

06:02 AM

पीएम नरेंद्र मोदी आज  पाली दौरे पर रहेंगे. पाली संभाग की 13 सीट के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन के करेंगे सुबह 10 बजे  जनसभा को संबोधित करेंगे. जाडन  गांव  में राजमार्ग 162 पर स्थित ओम गुरुकुल आश्रम के परिसर में आम सभा होगी. दो हजार सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है. दोपहर 1.30 पीलीबंगा के गांधी स्टेडियम में सब जनसभा को संबोधित करेंगे. आज शाम 4.00 बजे बीकानेर में प्रधानमंत्री रोड शो करेंगे. 

 

Trending news