Rajsamanad News: ग्राम पंचायत छापली में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत छापली का निरीक्षण किया. जिसमें नरेगा योजना के अंतर्गत मोहन सिंह के घर से दो पायरी तक चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य निर्देश दिए. एफएफसी योजना के अंतर्गत मोहन सिंह के घर से कुशाल सिंह के घर तक सीसी रोड तथा कानावास मजरा गाटा में सीसी रोड निर्माण कार्यों पर जाकर पर्याप्त मात्रा में तराई करने एवं नाली निर्माण के निर्देश दिए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भादातो की गुआर पंचायत समिति द्वारा स्वीकृत खुला कुआं निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कुआं निर्माण कार्य में आरसीसी द्वारा निर्मित चारदीवारी एवं कुंए के ऊपर लगी मजबूत लोहे की जाली को देखकर प्रशंसा की. ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पालनहार योजना के अंतर्गत चंचल पिता भूर सिंह आनंददाई पुनी देवी पति महेंद्र सिंह , छापली ईमित्र पर जाकर समस्या का निराकरण करवाया तथा राधिका पिता कैलाश सेन के बेरोजगारी भत्ते हेतु जिला स्तर पर वार्ता कर समस्या का निदान करवाया. 


इसी सप्ताह में इन व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को तकनीकी कमियां दूर कर लाभार्थी तक वास्तविक लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर ग्राम पंचायत छापली के सरपंच गणपत सिंह ग्राम विकास अधिकारी लालाराम दिवेर ग्राम विकास अधिकारी रामलाल वार्ड पंच लाल सिंह भंवर सिंह केसर देवी लीला देवी टमूड़ी देवी तथा प्रेम सिंह हीरा सिंह जेठू सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे सबसे पहले ग्राम पंचायत में नव वर्ष के उपलक्ष में नवीन नरेगा श्रमिकों को जॉब कार्ड का वितरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई.


ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर: बजरी लीज धारक के खिलाफ डॉ किरोड़ी लाल मीणा का आंदोलन खत्म, मांगों पर बनी सहमति


अंत में छापली में कैप्टन राम सिंह से मिलकर उनका सम्मान किया क्योंकि 1962 की भारत चीन की लड़ाई तथा 1965 एवं 1971 भारत-पाक युद्ध में कैप्टन राम सिंह ने क्रमशः सिक्किम लाहौर और बाड़मेर सेक्टर में चीन और पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध लड़ा था. उन्होंने किस तरह से साधनों का अभाव हुआ करता था और सेना अपने जुनून और जज्बे के साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए लड़ा करती थी इसके बारे में अनेक किस्से बताएं, तो वहीं ईमित्र धारक किशोरको लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु व्यक्तिगत संपर्क करने के निर्देश दिए.