Sawai Maodhpur: सवाई माधोपुर जिले में बजरी लीज धारक के खिलाफ सोमवार को राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से आंदोलन खत्म हो गया है.
Trending Photos
Sawai Maodhpur: सवाई माधोपुर जिले में बजरी लीज धारक के खिलाफ सोमवार को राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से आंदोलन की राह पर रहे. जहां डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने करमोदा से सैंकड़ो समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय के लिए कूंच किया.
सैकड़ों की तादाद में किरोड़ी समर्थकों का हुजूम कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हो गया. वहीं जिला कलेक्ट्रेट पर पुलिस की ओर से थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दिया गया था. जहां पर दर्जनों की तादाद में पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात किए गए थे. लेकिन जैसे ही डॉक्टर किरोड़ी सैकड़ों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे वैसे ही डॉक्टर किरोड़ी ने अपना रुख बदल दिया और डॉक्टर किरोड़ी रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गए. यह देख कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाएं भी धरी की धरी रह गई.
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना सैकड़ों समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया पर आ गए . जहां बीचो-बीच उन्होंने समर्थकों को संबोधित किया . डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि बजरी लीज धारक के जरिए और सरकारी भूमि से अवैध जगहों से बजरी निकाली जा रही है . जिसमें राज्य सरकार के मुखिया तथा सवाई माधोपुर जिले के सत्ताधारी दल के सदस्य तक मिले हुए हैं.
पुलिस एवं प्रशासन की पूर्ण मिलीभगत के चलते बजरी का गोरख धंधा चल रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें जब तक पुख्ता आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक वह रेलवे स्टेशन परिसर में ही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना देकर बैठे रहेंगे. लेकिन तभी इसके बाद एसडीएम के जरिए वार्ता का निमंत्रण देने के बाद सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपने 11 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे . जहां पर खनन विभाग के अधिकारी, कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में बजरी के अवैध दोहन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर वार्ता की गई.
जहां डॉक्टर किरोड़ी के कई सवालों पर खनन विभाग की चुप्पी दिखाई दी .साथ ही बजरी की लीज के मामले में जब तक सीमांकन नहीं हो तब तक बजरी खनन पर रोक लगाने के मुद्दे पर सहमति बनी .इसके अलावा रॉयल्टी काटे जाने तथा पौधे लगाने के मुद्दे पर भी लीज होल्डर की लापरवाही सामने आई .इस पर जिला कलेक्टर ने जांच करवाने की बात कही . इसके बाद डॉ किरोड़ी ने अपना धरना समाप्त कर दिया.
Reporter: Arvind Singh
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत
राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा
Rajasthan Love Story: सास का दामाद पर आया दिल, जंवाई ले भागा प्रेमिका