राजसमंद न्यूज:  मतदान के बाद घर पर हार्ट अटैक आने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई. गुजरात से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने कार्यकर्ता पहुंचा. सूचना पर मृतक मांगीलाल मेवाड़ा के दाह संस्कार में भाजपा प्रत्याशी पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा प्रत्याशी रावत ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी. भीम विधानसभा के ईशरमंड देवपुरा का मामला बताया जा रहा है.


बता दें कि शनिवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक हुए मतदान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उल्लासपूर्वक हिस्सा लिया. लोगों का उत्साह इस तरह दिखा कि कोई बैसाखी पर आया, तो किसी ने उम्र को भी पीछे छोड़ते हुए मतदान की स्याही अपनी अंगुली में लगवाई. मतदान को लेकर फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ा उत्साहित नजर आया. 


वहीं, महिला मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर क्रेज देखने को मिला. अपने एक वोट की कीमत समझने वाला वोटर हवाई सफर तय कर अपने शहर पहुंचा और मतदान किया. आम से लेकर खास ने कतारों में लगकर इस लोकतंत्र रूपी यज्ञ में अपनी आहुति दी और इसी कारण जयपुर में 75.15 फीसदी के साथ रिकॉर्ड मतदान हुआ. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें


ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी