Rajsamand: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर राजसमंद में हाथीनाडां स्थित आंगनबाड़ी में भाजपा महिला मोर्चा राजसमंद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता सनाढय के नेतृत्व में आंगनवाड़ी के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नगर अध्यक्ष राखी पालीवाल द्वारा फल व बिस्किट वितरित कर मनाया गया.
Rajsamand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा देश भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है. बता दें कि यह सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसी के तहत 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजसमंद जिले में रक्तदान किया है. राजसमन्द जिले में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए.
इसी के तहत राजसमंद के 100 फीट रोड स्थित भिक्षु निलियम में भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान केलवा में जिला मंत्री नानालाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ करके रक्तदान किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के दिन जिले भर में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया है.
जिसमे केलवा, कांकरोली, राजनगर व जिले में जहां पर भी अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी मात्रा में रक्तदान किया गया. उन्होंने कहा कि मेरा ऐसा मानना है जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, जिससे जो बीमार व्यक्ति है उनको इस रक्त का लाभ मिल सके. इस अवसर पर दीप्ति माहेश्वरी, गोपाल कृष्ण पालीवाल, कर्णवीर सिंह राठौड़, महेंद्र कोठारी, सविता सनाढ्य, सुभाष पालीवाल, नर्बदा शंकर पालीवाल, दिनेश बड़ाला, हिम्मत मेहता, भवानी जोशी, खुशकमल कुमावत, मुकेश जोशी, जगदीश पालीवाल, देवेंद्र कुमावत, राकेश, विकास पालीवाल, अनिल खटीक, शेषराज सिंह चौहान, अरविंद सिंह भाटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिवस पर राजसमंद में हाथीनाडां स्थित आंगनबाड़ी में भाजपा महिला मोर्चा राजसमंद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता सनाढय के नेतृत्व में आंगनवाड़ी के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नगर अध्यक्ष राखी पालीवाल द्वारा फल व बिस्किट वितरित कर मनाया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ द्वारा आंगनबाड़ी की शिक्षिका व सहायिका बहनों को सम्मानित किया गया एवं आंगनवाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दिशा में वहां चल रही योजनाओं और समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गयी.
ये भी पढ़ें- पधारो म्हारे देस : राजस्थान में पर्यटन ऑफ सीजन की पुरानी धारणा बदली, 4 महीनों में नया रिकॉर्ड बना
साथ ही भाजपा पदाधिकारी दिनेश बढ़ाला द्वारा केंद्र के लिए एक लोहे का बक्स भेंट करने की घोषणा की गई. इस अवसर पर महिला मोर्चा की संगीता चौहान, लता मादरेचा, नीलम न्याति, सविता पारीख, संगीता पारीख, सोना सोनी, आशा पालीवाल एवं जिला पदाधिकारी गोपाल कृष्ण पालीवाल, प्रदीप खत्री, सुभाष पालीवाल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. तो वहीं कार्यक्रम पश्चात महिला मोर्चा की बहनों द्वारा गौमाता में लंपी बीमारी के बचाव हेतु गौशाला जाकर गायों को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए.