Rajsamand News : बजरी माफियाओं के खिलाफ राजसमंद माइनिंग विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि राजसमंद माइनिंग विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह से कार्रवाई जारी है. कार्रवाई को लेकर एसएमई बारेगामा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 1 डम्पर, 4 ट्रैक्टर और एक स्टॉक के विरूद्ध कार्रवाई की गई तो वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार को राजसमंद माइनिंग एमई गोपाल भट्ट के सुपरविजन में एक टीम ने कुरज क्षेत्र में दबिश दी.


ये भी पढ़ें- राजस्‍थान के सवाईमाधोपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, गांव में 7 मोर मिले मृत, 3 की हालत गंभीर


इस दौरान बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रोली को जप्त किया गया है. जिसे कुरज चौकी में खड़ा करवाते हुए वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध कुंवारिया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.वहीं राजसमंद एसएमई बारेगामा ने बताया कि अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.