Rajsamand: राजसमंद जिले के तीन प्रमुख चौराहों सेवाली, सालमपुरा और मोही चौराहों पर हाईमास्ट लाइट नहीं होने पर अंधेरे की वजह से यहां पर दुर्घटनाएं हो रही है. और इन दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.आंकड़ों के अनुसार बात की जाए तो यहां पर लगभग 5 से 7 साल के अंदर 11 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.जिसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हो चुके हैं.तो वहीं अब एक बार फिर यहां पर हाईमास्ट लाइट की मांग ने जोर पकड़ लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें -  हलाला कर दूसरे से संबंध बनाने के लिए पति करता है मजबूर, मना करने पर बोला तीन तलाक


यहां के स्थानीय लोगों की मांग है कि इन जगहों पर जल्द से जल्द हाईमास्ट लाइट लगे और अंधेरे से लोगों के साथ साथ वाहन चालकों भी राहत मिल सके.आपको बता दें कि राजसमंद नगर परिषद द्वारा इस विषय पर एनएचएआई को पत्र भी लिखा गया है कि यहां पर जल्द से जल्द हाईमास्ट लाइट लगवाई जाए.तो वहीं राजसमंद नगर परिषद द्वारा बताया जा रहा है कि पत्र लिखने के बाद भी एनएचएआई द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है.


यह भी पढ़ें -  व्यापारी को ब्लैकमेल कर 26 लाख हड़पे, पुलिस ने राहुल बोहरा और प्रियंका को पकड़ा


इस मुद्दे पर जी मीडिया संवाददाता ने राजसमंद नगर परिषद आयुक्त जर्नादन शर्मा और चेयरमैन अशोक टांक से बात की. मीडिया से वार्ता के दौरान आयुक्त जर्नादन शर्मा ने बताया कि यहां पर एक तरफ तो घनी आबादी बसी हुई है और दूसरी तरह नेशनल हाईवे है.,यहां पर रात में दुर्घटनाएं होती है.इन चौराहों पर हाईमास्ट लाइट लगवाने के लिए राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को अवगत करवाते हुए एनएचएआई को पत्र लिख चुके हैं.,एक बार फिर से इस विषय में एनएचएआई से वार्ता की जाएगी.


यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल


तो वहीं इस विषय पर राजसमंद नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक का कहना है कि अंधेरे की वजह से जिन हाईवे वाले चौराहों पर हादसे हो रहे हैं.इसके लिए एनएचएआई को पत्र लिखकर हाईमास्ट लाइट लगवाने का निवेदन किया है.पत्र लिखे हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया.चेयरमैन टांक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां पर अतिशीघ्र हाईमास्ट लाइट लगवाई जाए नहीं तो जनता जनआक्रोश करते हुए धरना प्रदर्शन करेगी.


जी मीडिया से वार्ता के दौरान सेवाली निवासी आशीष ने बताया कि मैं यहां पर पिछले 30 वर्ष से ज्यादा समय से यहां निवास कर रहा हूं.सेवाली चौराहा पर लाइट का अभाव होने से यहां पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती है.कुछ एक्सिडेंट तो इतने भयानक होते हैं कि उसमें कइयों की जान भी चली जाती है.अभी यहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेडस लगवा दिए गए हैं. जिसकी वजह से वाहन चालकों की स्पीड धीमी हुई है.लेकिन अंधेरे की वजह से अब भी दुर्घटनाएं हो रही है.