कौन हैं अजीत प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी हारे, मिल्कीपुर में कैसे बचा पाएंगे सांसद पिता की साख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593852

कौन हैं अजीत प्रसाद, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी हारे, मिल्कीपुर में कैसे बचा पाएंगे सांसद पिता की साख

Milkipur SP Candidate Ajit Prasad Profile: मिल्कीपुर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी और सपा के बीच यहां कांटे की टक्कर है. सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से उम्मीदवार बनाया है.

Milkipur SP Candidate Ajit Prasad

Milkipur SP Candidate Ajit Prasad: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को यहां वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनावी तारीखों के आने के बाद सियासत गरमा गई है. बीजेपी और सपा के बीच यहां कांटे की टक्कर है. बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कई मंत्री प्रचार में जुटे हैं तो सपा ने यहां से सांसद अवधेश प्रसाद को कमान सौंपी है. उनके बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर से सपा ने उम्मीदवार बनाया है.

कौन हैं अजीत प्रसाद?
सपा ने अजीत प्रसाद के नाम का ऐलान बीते साल अगस्त में ही कर दिया था. जब 10 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी थी. हालांकि मामला कोर्ट में होने के चलते मिल्कीपुर में चुनाव टल गया. लेकिन सपा ने अजित प्रसाद को ही उम्मीदवार बनाए रखा. अजीत प्रसाद 9 बार के विधायक और सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. वह साल 2010 से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं. अजीत प्रसाद सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के मेंबर भी रह चुके हैं.

अजीत प्रसाद का पहला चुनाव
अजीत प्रसाद अपने पिता के लिए विधानसभा चुनाव में रैली-जनसभा के जरिए समर्थन जुटाते नजर आए चुके हैं. लोकसभा चुनाव में भी पिता अवधेश प्रसाद के लिए उन्होंने प्रचार प्रसार की कमान संभाली थी लेकिन यह पहला मौका होगा जब वह खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे. इससे पहले 2017 में भी सपा ने उनको जगदीशपुर से उम्मीदवार बनाया था लेकिन कांग्रेस से गठबंधन होने की वजह से यह सीट सपा को छोड़नी पड़ी थी. अवधश  जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था.

 

क्या बोले सांसद अवधेश प्रसाद?
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सपा और मिल्कीपुर की जनता अजीत प्रसाद को जिताकर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का बदला लेगी. यहां के लोगों ने मुझे 2012 और 2022 में जिताया. इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी बड़ी जीत दिलाकर संसद पहुंचाया. हमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पूरा भरोसा है. जनता जनार्दन का हम पर यकीन है. मेरे बेटे अजीत प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सहमति से यहां का उम्मीदवार घोषित किया है.

कब होगा मिल्कीपुर उपचुनाव?
यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि परिणाम 8 फरवरी को आएंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की भी घोषणा की थी. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी की जाएगी. नामांकन इसी महीने 10 से 17 जनवरी तक किए जा सकेंगे. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें - UP Election News: मिल्कीपुर की मेहरबानी मिनटों में भूले अखिलेश, दिल्ली में कांग्रेस को दिखाया ठेंगा

यह भी पढ़ें - कुंदरकी में मुसलमान वाला मिथक टूटा, मिल्कीपुर में दलित पर सपा का दंभ क्या तोड़ पाएगी बीजेपी​

 

 

 

Trending news