Rajsamand News : कोविड को लेकर राजसमंद में अलर्ट, RK हॉस्पिटल में की गई मॉकड्रिल
Rajsamand News : हाल ही में देश में कोरोना के केस सामने आने पर एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है. इसी के चलते चिकित्सा विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है.
Rajsamand : हाल ही में देश में कोरोना के केस सामने आने पर एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है. इसी के चलते चिकित्सा विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. ऐसे में राजसमंद मुख्यालय पर स्थित सरकारी अस्पताल आरके में व्यवस्थाओं के हाल जानने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने मॉकड्रिल की. इसको लेकर राजसमंद के सबसे बड़े हॉस्पिटल आरके हॉस्पिटल में मॉकड्रिल की गई.
मॉकड्रिल में इन चीजों के बारे में बताया
बता दें, कि सरकारी हॉस्पिटल आरके के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रमेश रजक के नेतृत्व में यह मॉकड्रिल की गई. इस दौरान कोरोना के दौर में किस तरह से रोगियों की जान बचाई जा सके और ऑक्सीजन प्लांट को किस तरह लगातार सुचारु रखा जा सके सहित अन्य बिंदुओं को लेकर यह मॉकड्रिल की गई.
ऑक्सीजन की जरूरत पड़तने पर कैसे करें काम
इसमें सबसे खास बात यदि अचानक से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो उसे किस तरीके से पूरा किया जाए, इस पर भी विशेष ध्यान दिया गया. तो वहीं इस मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल के चिकित्सक मरीजों का इलाज करते हुए दिखाई दिए मॉकड्रिल के दौरान किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं हुई.