BJP सांसद दामोदर अग्रवाल ने Congress पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने बाबा साहब को ना तो भारत रत्न दिया ना ही..`
Rajsamand News: BJP सांसद दामोदर अग्रवाल ने Congress पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां भी गिनाईं.
Rajsamand News: राजस्थान BJP प्रदेश महामंत्री और भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. राजसमंद दौरे के दौरान अग्रवाल राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए.
इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल ने भजनलाल सरकार के 1 साल के कार्यों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार राजस्थान की खुशहाली के लिये संकल्पित है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने जिस विश्वास से 2023 में BJP को बहुमत देकर राज्य में BJP सरकार बनाने का अवसर दिया था, BJP की भजनलाल शर्मा सरकार उसे पूरे परिश्रम के साथ पहले ही दिन से पूरा करने में जुटी हुई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पहले साल में ही ऐतिहासिक एवं गौरवमयी उपलब्धियों एवं संकल्पों के साथ डबल इंजन की सरकार होना साकार किया है.
सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के उद्बोधन से कांग्रेस का बाबा साहब आंबेडकर विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है. इससे वह बुरी तरह तिलमिलाई हुई है. कांग्रेस ने बाबा साहब को इतना परेशान किया कि उन्हें नेहरू के मंत्री मंडल से त्यागपत्र देना पड़ा था.
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के सामने चुनाव लड़कर उन्हें जितने नहीं दिया. यहां तक की कांग्रेस ने बाबा साहब को ना तो भारत रत्न दिया ना ही संसद भवन में चित्र लगवाया. बाबा साहब से जुड़े प्रमुख स्थलों को भी उपेक्षित रखा. कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम के आधार पर जनता को धोखा देने का काम करती है और यही इस अभियान के पीछे उनका लक्ष्य है जो कि घोर निंदनीय है.
ये भी पढ़िए