Rajsamand: राजसमंद के देलवाड़ा थाना इलाके में उस समय माहौल गरमा गया जब एक युवक के साथ समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने घर जाते वक्त मारपीट कर दी. बता दें कि यह पूरी घटना हनुमान जयंती के दौरान निकली शोभायात्रा के बाद की है. जहां देर रात को युवक अपने घर जा रहा था. इस दौरान युवक के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद युवक अपने घर चला गया और पूरी आपबीती परिजनों को बताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. जिसके बाद लोगों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए देलवाड़ा में स्थित अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा.ज्यादा माहौल गरमाने के बाद देलवाड़ा में तीन थानों का जाब्ता तैनात किया गया. जिसमें नाथद्वारा थानाधिकारी, खमनोर थानाधिकारी और देलवाड़ा थाना अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ मोर्चा संभाला और समझाइश के प्रयास किए.जैसे ही इस पूरे घटना की सूचना राजसमंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बेरवा को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से काफी देर तक समझाइश की. 


घंटों तक चली वार्ता के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया और कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ जारी है उसके बाद मामला शांत हुआ. इस घटना को लेकर राजसमंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैरवा ने बताया कि माहौल अब पूरी तरह से शांत है. इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तो वहीं इस मामले में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिन से पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ जारी है.


ये भी पढ़ें-


Dungarpur news: अज्ञात वाहन और कार की जबरदस्त टक्कर, कार सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर


राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का नया कीर्तिमान, RERA में 100 प्रोजेक्ट का रिकॉर्ड रजिस्टर्ड