Rajsamand news : रेगर समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
Rajsamand news : रेगर समाज ने देवगढ़ के निलंबित चेयरमैन शोभालाल के समर्थन में राजसमंद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान रेगर समाज ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन. शोभालाल को अलोकतांत्रिक तरीके से हटाने पर विरोध जताया.
Rajsamand news: राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट पर आज रेगर समाज के बैनर तले देवगढ़ के निलंबित चेयरमैन शोभालाल के समर्थन में प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जिला कलेक्टर से इस मामले में उचित निर्णय करने की मांग की. मीडिया से बात करते हुए निलंबित चेयरमैन शोभालाल रेगर ने कहा कि प्रशासन ने मुझे अलोकतांत्रिक तरीके से हटाया है. जबसे मैने चेयरमैन की कुर्सी संभाली है, तभी से अधिशासी अधिकारी द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Beawar news: वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने शुरू की झाडू डाउन हड़ताल, जानिए मामला
शोभालाल ने कहा कि जब उन्होंने चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद पालिका में पदभार ग्रहण का कार्यक्रम किया था, तब भी नगरपालिका प्रशासन ने उन्हें सभागार नहीं दिया और उनसे किराया भी वसूला था. वह लगातार अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार और असहयोग की शिकायत मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से करते रहे, लेकिन किसी ने शिकायत पर सुनवाई नहीं की. 20 दिन पहले जब नगरपालिका के बाहर प्रदर्शन किया था, तो दबाव में आकर प्रशासन ने झूठे आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.
जबकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने स्पष्ट कहा था कि चेयरमैन द्वारा अधिशासी अधिकारी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया. लेकिन प्रदेश के पहले दलित रेगर समाज के चेयरमैन को और लोकतांत्रिक तरीके से निलंबित कर दिया गया.
शोभालाल रेगर, निलंबित चेयरमैन नगर पालिका, देवगढ़
तो वहीं दिनेश जीनगर ने कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर किया कार्यभार ग्रहण. देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद पर स्वायत शासन विभाग जयपुर के आदेशानुसार गुरुवार को वार्ड संख्या 2 से निर्वाचित दिनेश जीनगर को नियुक्त किया तो वहीं आज दिनेश जिनगर ने शुभ मुहूर्त में नगर पालिका अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. दिनेश जीनगर अपने समर्थकों के साथ घर से रवाना होकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात लवाजमे के साथ नगरपालिका के बाहर अंबेडकर सर्कल पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पालिका परिसर पहुंचे.
इस दौरान समर्थकों द्वारा ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजों के साथ जोरदार आतिशबाजी की गई और समर्थकों ने फूल मालाओं से लादते हुए उन्हें कंधों पर उठा लिया. नगर पालिका चेंबर में पहुंच ने पर शुभ मुहूर्त में पंडित वेद प्रकाश जोशी ने कार्यभार ग्रहण करवाया.
ये भी पढ़ें- Karauli news: गुमाणो माता मंदिर में माता का सजा दरबार, छप्पन भोग की सजाई गई झांकी