Rajsamand News: गुड्डी देवी की तीनों बेटियों को मिलेगा पालनहार योजना का लाभ, कलेक्टर बालमुकुंद असावा की संवेदनशीलता से मिली राहत
Rajsamand News: राजसमंद के कलेक्टर बालमुकुंद असावा की संवेदनशीलता से महिला श्रमिक गुड्डी देवी की तीनों बेटियों को अब पालनहार योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त होगी.
Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद के कलेक्टर बालमुकुंद असावा की संवेदनशीलता से महिला श्रमिक गुड्डी देवी की तीनों बेटियों को अब पालनहार योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त होगी. जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने राजसमंद झील स्थित इरिगेशन पाल पर विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया था, जिसमें एनसीसी, स्काउट, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया था.
यह भी पढ़ें- Kotputli News: नीमराना हाईवे पर एक साथ आपस में भिड़े तीन वाहन, ट्रॉला की चपेट में...
जिला कलेक्टर इस अभियान का निरीक्षण कर रहे थे, तभी कुछ सफाईकर्मी श्रमिक महिलाओं के साथ रुक कर पाल की सीढ़ियों पर बैठे और चाय पीते हुए उनकी समस्याओं पर चर्चा करने लगे. इस बीच एक महिला श्रमिक गुड्डी देवी पति ईश्वरलाल निवासी आसोटिया राजसमंद ने जिला कलेक्टर असावा को बताया कि वह एक विधवा महिला है और विधवा पेंशन भी प्राप्त कर रही है.
उसकी तीन बेटियां हैं, लेकिन वेरिफिकेशन में आ रही समस्या से अब तक उसकी बच्चियों को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस पर जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल को हाथों-हाथ निर्देश प्रदान किए कि इस महिला श्रमिक की तीनों बच्चियों का पालनहार वेरिफिकेशन संबंधी समस्या दूर कर राहत दें, ताकि इसे लाभ मिल सके.
इस पर नगर परिषद आयुक्त ने भी फॉलो अप करते हुए महिला के तीनों बेटियों का वेरिफिकेशन संबंधी समस्याएं दूर करते हुए कार्य पूर्ण कराया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से समन्वय स्थापित किया. अब इस महिला श्रमिक के तीनों बेटियों को पालनहार योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रति माह प्राप्त होगी.