Nathdwara, Rajsamand: नाथद्वारा जिला राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के इलाज के लिए दूरस्थ व अन्य राज्य में इलाज के लिए दौड़ नहीं लगे व आर्थिक हानि नहीं हो इस को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष व नाथद्वारा के विधायक डॉ. सी पी जोशी के प्रयास से आईसीआईसीआई बैंक द्वारा करीब तीस लाख रुपयों की आर्थोपेडिक ऑपरेशन में काम आने वाली मुख्य मशीन सी आर्म भेंट किए जाने पर चिकित्सालय में विधि विधान से पूजन कर शुभारंभ कर चिकित्सालय को सुपुर्द की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाटर कूलर का भी शुभारंभ 


तो वहीं इससे पूर्व नाथद्वारा के दिवंगत देवकृष्ण जोशी की इच्छानुसार नाथद्वारा चिकित्सालय को उनके परिवार द्वारा भेंट आरो मय वाटर कूलर का भी शुभारंभ किया गया. नाथद्वारा चिकित्सालय के द्वारा आरएमआरएस के द्वारा नेत्र रोगियों के ऑपरेशन हेतु क्रय की गई ऑपरेशन टेबल का भी शुभारंभ किया गया. इस दौरान डॉ. जोशी द्वारा डॉ. कैलाश भारद्वाज, डॉ, बी एल जाट, डॉ केके शर्मा से मशीनों व चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली.


इस दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रकाश शर्मा, आरएमआरएस सदस्य गिरिराज राठी भी उपस्थित रहे. इस दौरान डॉ. जोशी ने नाथद्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से मिलकर स्वास्थ जानकारी ली. जिसमें कुछ दिन पूर्व जी मीडिया द्वारा एक पीड़ित मरीज बालिका के नली लगी होने के कारण परेशानी की खबर प्रमुखता से चलाई गई थी कि पसली में एक माह से नली लगी है व संक्रमण से पीड़ित 15 वर्षीय बालिका परेशान है. जिसे बाल कल्याण समिति के द्वारा भर्ती कराया गया था. उस बालिका से भी डॉ. जोशी ने बात की व बालिका की माता से जानकारी ली तथा उपखंड अधिकारी को दिशा निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी द्वारा बालिका को स्वस्थ होने के बाद पुनः पढ़ाई करने व सहयोग का आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ें-


रविवार को सचिन पायलट की नई पार्टी की अटकलों की बीच, संगठन स्तर पर कांग्रेस में बड़ा बदलाव जल्द


बीजेपी ने सौंपी वसुंधरा राजे को बड़ी जिम्मेदारी, केंद्र या राज्य कहां चलेगा जादू