Rajsamand news: राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में स्थित पीपला गांव में दो दिनों से चला आ रहा मूर्ति विवाद और ग्रामीणों का धरना कुम्भलगढ़ के विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.बता दें ​कि विधायक राठौड़ ने यहां पार्क निर्माण के लिए विधायक मद से लगभग 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है.तो वहीं इस पार्क में सर्व समाज की इच्छा अनुसार महाराणा प्रताप, राणा पूंजा और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



उधर पंचायत प्रशासन द्वारा गांव की सरकारी जमीन पर ग्रामीणों द्वारा जबरन मूर्ति स्थापित करने की शिकायत वापस लेने और इस जमीन को सामुदायिक भवन के नाम पट्टा जारी करने का फैसला भी लिया है. जिसके बाद सर्व समाज के ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.आपको बता दें कि इससे पहले झडपा पंचायत के पीपला गांव में सरकारी जमीन पर सर्व समाज ने महाराणा प्रताप, राणा पूंजा और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया और ग्रामीण तीनों ही मूर्तियां लेकर गांव पहुंचे और कल यहां मूर्तियां स्थापित करने की कोशिश की.


लेकिन सरकारी जमीन पर बिना इजाजत मूर्ति स्थापित करने की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर मूर्तियां हटाने की कोशिश की. लेकिन विवाद बढ़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ा था.पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के आमने-सामने होने के बाद आज सुबह से ही गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए थे.इसके विरोध में ग्रामीण धरने पर भी बैठ गए थे.


और सूचना पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से समझाश की.विधायक राठौड़ ने तीनों मूर्तियां पार्क में स्थापित करने का आश्वासन दिया और पार्क निर्माण के लिए विधायक मद से लगभग 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है.इसके अलावा विधायक ने पंचायत द्वारा प्रशासन को दी शिकायत वापस लेने और इस जमीन का नामांतरण सामुदायिक भवन के नाम खुलवाने का ऐलान किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.


यह भी पढ़े-  पायलट पर BJP नेता अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा तो सचिन ने दिया जवाब, गुर्जरों ने खोला मोर्चा