सांसद दीया कुमारी ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा, बोलीं-राजस्थान में दिन दहाड़े चल रही हैं गोलियां
सांसद दीया कुमारी ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया.
Rajsamand: राजसमंद सांसद दीया कुमारी दो दिवसीय राजसमंद जिले के दौरे पर हैं.सांसद दीया कुमारी अपने इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही हैं. बता दें कि अपने प्रथम दिन के प्रवास पर सांसद दीया कुमारी ने भीम व राजसमंद में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं भीम विधानसभा में आयोजित हुए मेडिकल कैंप में दीया कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों व कार्यकर्ताओं ने सांसद दीया कुमारी का जन्मदिन केक काटकर मनाया.भाजपा नेताओं ने उपरना व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.इसके बाद सांसद दीया कुमारी राजसमंद भाजपा कार्यालय पहुंचीं जहां पर राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकएक करके सांसद दीया कुमारी का इकलाई पहनाकर स्वागत किया.इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने सभी का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया.
कार्यक्रम के पश्चात सांसद दीया कुमारी ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया.सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित निम्बाहेड़ा में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर देना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान को दर्शाता है और यह बेहद ही निंदनीय घटना है.
इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए इनमें जो भी लिप्त पाया जाएगा उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए चाहे से दोषी कोई भी.राजस्थान में दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, महिलाएं भी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.दीया कुमारी ने कहा कि अब तो महिलाओं को डर लगने लग गया है कि शाम को वह घर से बाहर निकले या नहीं निकले.राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है.राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़कर रख दिया है.यह किसी पर भी एक्शन नहीं लेते हैं क्योंकि इन्हें डर लगा रहता है कि कहीं पर वह पार्टी से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता—जनप्रतिनिधि ना निकल आए.
बता दें कि भीम और राजसमंद में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान भीम के पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, देवगढ़ नगर पालिका चेयरमैन शोभालाल रैगर, देवगढ़ भाजपा प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ताल, अजय सोनी, मोती सिंह रावत, रेखा सोनी, हुकम सिंह, गुलाब सिंह रावत, ओम बंसल, कुलदीप सिंह पारडी, वकील लादू नाथ योगी सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. राजसमंद भाजपा कार्यालय में आयोजित हुए स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बाहठ, जिला प्रमुख रतनी देवी, जिला उपाध्यक्ष अशोक रांका, भाजपा नेता नर्बदा शंकर पालीवाल, गणेश पालीवाल, करणवीर सिंह राठौड़, अयन जोशी, जवाहर जाट, प्रदीप खत्री, भावना पालीवाल, शोभा देवी पालीवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता—कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए
Sanchore: छुट्टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी