Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में दादा बनने की खुशी का जश्न मनाने का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. नाथद्वारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर 26 जनवरी को पोते के जन्म से इतने खुश हुए कि उन्होंने इसे बेहद अलग अंदाज में मनाने का फैसला किया. श्यामलाल गुर्जर ने इस खास मौके पर मिठाई या पार्टी के बजाय पूरे नाथद्वारा में निःशुल्क भांग बांटी. जैसे ही यह खबर फैली, भांग प्रेमी बड़ी संख्या में उमड़ पड़े. भांग लेने के लिए लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आए, और पूरे क्षेत्र में यह जश्न चर्चा का विषय बन गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नाथद्वारा नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर ने पोते के जन्म की खुशी को और खास बनाने के लिए न केवल भांग बांटने की घोषणा की, बल्कि इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार भी करवाया. इसके लिए एक टेंपो में माइक लगाकर शहरभर में भांग वितरण की सूचना दी गई. इस खबर को सुनते ही लोग उत्साहित हो गए और भांग लेने के लिए ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. भांग लेने आए लोग श्यामलाल गुर्जर को पोते के जन्म की बधाइयां देते रहे.इस अनोखे और दिलचस्प जश्न ने न केवल नाथद्वारा शहर में बल्कि आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बना दिया. उनके इस अनोखे तरीके से जश्न मनाने को लेकर लोगों में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. कुछ ने इसे एक अनोखा और मनोरंजक अंदाज बताया, जबकि अन्य ने इसे सार्वजनिक दृष्टिकोण और जिम्मेदारी के पहलू से देखा.



भांग प्रेमियों का शहर
बता दें कि नाथद्वारा में भांग के प्रति लोगों का गजब का क्रेज है. यहां के लोग नाथद्वारा को "भांग प्रेमियों का शहर" कहते हैं. विशेष उत्सवों पर युवा, बुजुर्ग और श्रद्धालु भांग और ठंडाई का जमकर आनंद लेते हैं. खास बात यह है कि पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर के खुद के भी दो भांग के सरकारी ठेके हैं. 



ये भी पढ़ें- राजस्थान में तीखे होंगे ठंड के तेवर! 1 डिग्री तक लुढ़का पारा, 2 दिन बारिश का अलर्ट 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!