Rajsamand: राजसमंद जिले भर में करीब 40 कैंप सरकार के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसी के तहत राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में 2 कैंप लगाए गए हैं. नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि इस कैंप में अभी तक करीब 1500 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और 6 हजार से अधिक लोगों को लाभार्थी कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंप में आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो इसको लेकर नगर परिषद द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. लोगों की भीड़ को देखते हुए कैंप में टोकन की व्यवस्था की गई है. टोकन नंबर से लाभार्थियों को बुलाकर उनका कार्य किया जा रहा है.


नगर परिषद क्षेत्र में 2 कैंप चल रहे हैं एक नगर परिषद परिसर में जो स्थाई कैंप है और एक कैंप वार्ड वाइज लगाए जा रहे हैं, जहां लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.


ये भी पढ़ें- Tonk News: दो समुदाय के बीच हुए तनाव में 35 लोग राउंडअप, BJP टीम पहुंचेगी मालपुरा