राजसमंद:महंगाई राहत कैंप का तीसरा दिन,जिले भर में लगे 40 कैंप
राजसमंद: प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा जनता को सीधी राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है. 24 अप्रैल से शुरू हुआ राहत कैंप का आज तीसरा दिन है. ऐसे में नगर परिषद परिसर में आयोजित इस कैंप में आज भी बड़ी संख्या में लाभार्थी इस कैंप में पहुंचे और इस कैंप का लाभ लिया.
Rajsamand: राजसमंद जिले भर में करीब 40 कैंप सरकार के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसी के तहत राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र में 2 कैंप लगाए गए हैं. नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि इस कैंप में अभी तक करीब 1500 से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और 6 हजार से अधिक लोगों को लाभार्थी कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं.
कैंप में आने वाले लोगों को कोई असुविधा नहीं हो इसको लेकर नगर परिषद द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. लोगों की भीड़ को देखते हुए कैंप में टोकन की व्यवस्था की गई है. टोकन नंबर से लाभार्थियों को बुलाकर उनका कार्य किया जा रहा है.
नगर परिषद क्षेत्र में 2 कैंप चल रहे हैं एक नगर परिषद परिसर में जो स्थाई कैंप है और एक कैंप वार्ड वाइज लगाए जा रहे हैं, जहां लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Tonk News: दो समुदाय के बीच हुए तनाव में 35 लोग राउंडअप, BJP टीम पहुंचेगी मालपुरा