Rajsamand: राजसमंद में इस युवा सरपंच ने लगाए 30 हजार पौधे, दिया ये संदेश
Rajsamnd News: राजसमंद के पसूंद से 30 वर्षीय युवा सरपंच अयन जोशी ने अपने जन्मदिन के मौके पर हरियाली का संदेश देते हुए, युवाओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने का सन्देश दिया साथ ही पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की स्मृति में हरिओम उपवन बनाने का संकल्प लिया.
Rajsamnd News: राजसमंद के पसूंद से 30 वर्षीय युवा सरपंच अयन जोशी ने अपने जन्मदिन पर दिया हरियाली का संदेश. इस दौरान उन्होंने प्रकृति के प्रति सभी युवाओं को भी इस तरह आगे बढ़कर पर्यावरण के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी उठाने के लिए प्रेरित किया है. बता दें कि सरपंच जोशी ने पसून्द पंचायत में सरपंच का पदभार ग्रहण करते ही लगभग 450 बीघा गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए, पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ की स्मृति में हरिओम उपवन बनाने का संकल्प लिया है और इसी के चलते अब तक सरपंच जोशी ने अपनी टीम और समस्त ग्रामवासियों की मदद से 30 हजार पौधे लगा चुके हैं.
ये लोग रहें मौजूद
सरपंच अयन जोशी का जन्मदिन के मौके पर जिले में कई जगहों पर इकलाई व मेवाड़ी पगड़ी ओढाकर स्वागत किया गया. हरिओम उपवन में 11 फलदार पौधे लगाकर सभी ने दूध जलेभी और पकोड़ों का आनंद उठाया. इस दौरान जिला परिषद अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, राजनगर थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित, पीसीसी सदस्य आशा पालीवाल, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, पूर्व उप्रधान सुरेश जोशी, भामाशाह नटवर सिंह चौहान, हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष लीलेश खत्री, प्रान्त मंत्री भारत, भाजपा नेता नर्बदा शंकर पालीवाल,पार्षद हेमंत रजक, भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें.
यह भी पढे़ं-
Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल-डीजल की किमतों में हुआ बदलाव? जानें अपने शहर का भाव
लड़का बनकर लोगों के दिल धड़काती है राजस्थान की यह लड़की, वीडियोज मचाते हैं तहलका
हेड कॉन्स्टेबल ने बूढ़ी अम्मा को मारी लात, खून खौला देंगी ये तस्वीरें, कहेंगे- जेल में डालो इसे