राजसमंद को महंगाई से मिलेगी राहत, इस तरह कैम्पों में जा कर फायदा उठा सकेंगे लोग
Mahangai Rahat Camp Rajsamand : राजसमंद में महंगाई राहत कैंप, राजसमंद नगर परिषद परिसर में आयोजित हो रहा महंगाई राहत कैंप, राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने फीता काटकर कैंप का किया शुभारंभ
Mahangai Rahat Camp Rajsamand : प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा जनता को सीधी राहत मिले इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत आज विधिवत रूप से सभी जिलों में हो चुकी है. बता दें कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होगा.
इस कैंप में लोगों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ रजिस्ट्रेशन कराने के बाद मिलता रहेगा. इसी के तहत राजसमंद जिले में भी महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने फीता काटकर किया. राजसमंद मुख्यालय पर महंगाई राहत कैंप नगर परिषद कार्यालय के परिसर में आयोजित हो रहा है, जहां पर लाभार्थी आ रहे हैं और अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं जिसके बाद उन्हें महंगाई राहत कार्ड दिया जा रहा है.
महंगाई राहत कार्ड पाकर लाभार्थी काफी खुश हो रहे हैं. और गहलोत सरकार का आभार जता रहे हैं. राजसमंद जिले में 40 स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाएं गए है. राजसमंद मुख्यालय पर आयोजित हो रहे कैंप में सरकार द्वारा जारी 10 योजनाओं को प्रमुखता से दर्शाया गया है.
महंगाई राहत कैंप में मुख्य रूप से 10 प्रमुख योजनाओं को सम्मिलित किया गया है एवं इनमें आमजन के कार्यों से जुड़े करीब 23 विभागों की सहभागीता रहेगी.
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, पात्र परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर.
2. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, 100 यूनिट प्रतिमाह तक के घरेलू उपभोग पर निशुल्क बिजली.
3. मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, 2000 यूनिट तक प्रतिमाह कृषि बिजली उपभोग पर बिजली निशुल्क.
4. मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, पात्र परिवार को प्रतिमाह राशन के साथ निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्राप्त होंगे.
5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है, प्रत्येक वर्ष मनरेगा के अन्तर्गत 100 दिवस का रोजगार पूरा करने पर 25 अतिरिक्त दिवस एवं कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार.
6. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, शहरी क्षेत्र के पात्र परिवार को प्रत्येक वर्ष 125 दिवस का रोजगार.
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह साथ ही पेंशन राशि में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि.
8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, पात्र परिवार को दो दुधारू गोवंशीय पशुओं की अकाल मृत्यु पर प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर.
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर.
10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना है, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एडीएम रामचरण शर्मा, आयुक्त जनार्दन शर्मा, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सनाढ्य सहित पार्षद व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने के बाद हुई बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
Barmer: मेगा हाईवे पर 2 ट्रेलर में भिड़ंत 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 1 गंभीर घायल