Ramganj Mandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के बाजार नंबर 4 में की. जब बदमाश खुलेआम अवैध पिस्टल को लेकर घूम रहा था. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर कोर्ट आदेश से जेल भेजा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Salaar First look out: सालार फिल्म में पृथ्वीराज का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही वायरल, फैंस को याद आए रॉकी भाई


सीआई मनोज कुमार ने बताया की दीपावली के त्योहार कानून व्यवस्था को लेकर दिन में शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस जाप्ता तैनात है. जिस पर सूचना मिली की थाना हिस्ट्रीशीटर बदमाश भाविक चावड़ा बाजारों में घूम रहा है. ऐसे में बाजारों में अशांति फैलाने पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को रुकवाया और तलाशी के दौरान आरोपी की कमर में अवैध देसी पिस्टल लगी हुई मिली. ऐसे में आरोपी भाविक चावड़ा पुत्र शांतिलाल जाति गुजराती बाजार नंबर 4 रामगंजमंडी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार को बरामद किया गया. वहीं, सामने आया की आरोपी का थाना रामगंजमंडी में 10 अपराधिक मामले दर्ज हैं.


Churu: दीपावली पर शहर के चूरू चैपाटी के आस-पास लगेगा सस्ता बाजार- सभापति पायल सैनी