राजसमंद में बनास नदी के तेज बहाव में नहाने उतरा युवक डूबा, पानी के बहाव को रोककर किया रेस्क्यू, अब भी लापता
Rajsamand: राजसमंद में बनास नदी के तेज बहाव में नहाने उतरा युवक डूब गया. पानी के बहाव को रोककर रेस्क्यू किया गया लेकिन युवक अब भी लापता है.
Rajsamand: राजसमंद के रेलगमरा थाना क्षेत्र के जीतावास में बनास नदी में मित्रों के साथ नहाने गया युवक नदी में पानी के तेज बहाव के साथ गहरे पानी में जाने से डूब गया. ग्रामीणों के साथ हिन्दुस्तान जिंक दरीबा और राजसमन्द से आए गोताखोरों ने नदी के बहाव में से युवक के शव की तलाश की. लेकिन शाम तक युवक का शव नहीं मिल पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतावास निवासी 20 वर्षीय श्रवणकुमार जाट अपने मित्रों के साथ रविवार को जीतावास में बनास नदी में नहाने गया.
दोपहर करीब एक बजे नदी में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसके साथ में नहा रहे अन्य मित्रों ने श्रवण कुमार को बचाने के काफी प्रयास किया. लेकिन उसका कोई पता ही नहीं लग पाया. जिस पर नदी में नहा रहे अन्य लोगों ने घटना की ग्रामीणों को जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर जीतावास सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और नदी में बह रहे पानी में से शव की तलाश की. लेकिन पानी का तेज बहाव होने से युवक का शव नहीं मिल पाया.
सूचना मिलने उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर, थाना अधिकारी भरत योगी, सहायक विकास अधिकारी राजेशकुमार जैन, भूअभिलेख निरीक्षक बंसी लाल तेली, जीतावास सरपंच पूरण जाट सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न संसाधनों का उपयोग करते हुए शव की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. दूसरी ओर बनास नदी पर बने पुल पर लगे पाईपों में से तेज गति से बह रहे पानी से बन रहे भंवर में शव के फंस जाने के अंदेशे को लेकर पुल के पाईपों के दूसरी तरफ ग्रामीणों ने दरवाजे, चद्दर, प्लाई आदि लगाकर पानी के वेग को कम करते हुए शव की तलाश की लेकिन फिर भी कोई सफलता नहीं मिल सकी.
Reporter- Devendra Sharma
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं... जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा
खबरें और भी हैं... किशनगढ़: पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या की, हरमाड़ा आरओबी पुलिया के पास मिला शव