Nathdawara: राजसमंद के  एसके माइंस  के गेट पर सात दिनों से चल रहा धरना सोमवार को भी जारी कहा. मामला रेलमगरा इलाके में स्थित सिन्देसर खुर्द गांव का है, जिसेअन्यत्र सिफ्ट कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर  ग्रामीणों  एसके माइंस के गेट पर 6 दिन से लगाता धरना दे रहे है. जिसका  सोमवार को  7 वां दिन है.  सोमवार को  जिला स्तरीय प्रशासन ने अगुवाई करते हुए, आन्दोलनकारी ग्रामीणों से वार्ता कर समझौता करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बन पाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक


ग्रामीण जिंक प्रबंधन के जरिए गांव को विस्थापित करने के लिए पूर्व में किए गए समझौते की पालना करने की मांग करते रहे. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी गांव को विस्थापित करने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण अब प्रक्रिया की सही शुरूआत करने की दुहाई  दे रहे है.  


गौरतलब है कि, यहां पिछले सात दिनों से चल रहे आन्दोलन के चलते सोमवार को  कलेक्टर निलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ माइंस गेट पर पहुंचे.और  प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर हटाने का प्रयास  किया.  परंतु इसी दौरान मौके पर राजसमन्द विधायक दिप्ती माहेश्वरी, रेलमगरा पंचायत समिति प्रधान आदित्यप्रतापसिंह चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे.


इन जन प्रतिनिधियों ने मौके पर उपस्थित  होकर अधिकारियों से वार्ता  की. साथ  ग्रामीणों की मांग को जायज बताया और  कहा कि, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण शांतीपूर्वक रूप से धरना दे रहे हैं. प्रशासन जबरदस्ती मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर ग्रामीणों में खौफ पैदा करने का काम कर रहा है. करीब तीन घंटे तक जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य समझौता वार्ताओं का दौर चला, लेकिन कोई बात नहीं बन पाई. 


बता दें कि, लगातार सात दिनों से बंद पड़ी एसके माइंस के चलते विभिन्न कंपनियों के कामगार प्रतिदिन अपनी शिफ्ट के अनुसार गेट पर पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रवेश नहीं कर पाने की वजह से माइंस में कामकाज नहीं हो पा रहा है. मौके पर राजसमन्द, कुंवारिया, खमनोर, रेलमगरा थाना अधिकारियों सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक, उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर, तहसीलदार अभिनव शर्मा, उप प्रधान कमलेश चौधरी सहित कई अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहें.
Reporter: Devendra Sharma


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें