Kanpur News: पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को बहुत जल्दी एक और तोहफा मिलने जा रहा है. क्योंकि जल्दी ही कानपुर वासियों के लिए मेट्रो संचालन का विस्तार होने वाला है. इसके साथ ही शहर में लगने वाले जाम की दिक्कत से लोगों को काफी हद तक छूट मिल सकेगी. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Kanpur Metro Start Date: पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को बहुत जल्दी एक और तोहफा मिलने जा रहा है. क्योंकि जल्दी ही कानपुर वासियों के लिए मेट्रो संचालन का विस्तार होने वाला है. इस विस्तार में कानपुर मेट्रो की रेल आईआईटी कानपुर से लेकर कानपुर रेलवे स्टेशन तक के सफर पर होगी. फिलहाल, मेट्रो का संचालन आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक किया जा रहा है. जिसमें कुल मिलाकर नौ स्टेशन शामिल हैं.
पांच नए भूमिगत मेट्रो स्टेशन
कानपुर मेट्रो प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अब पांच नए भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनकर लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. संभावना है कि पांचों स्टेशनों पर इस साल के अंत तक मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही प्राधिकरण के द्वारा रूट का किराया निर्धारित किया जा चुका है.
15 किलोमीटर का होगा रूट
आपको बता दें कि यात्रियों को आईआईटी कानपुर से लेकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में केवल 25 मिनट लगेंगे. इसके लिए यात्रियों को ₹40 का किराया देना होगा. 15 किलोमीटर के इस रूट में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड को कुल मिलातकर 14 स्टेशन होंगे.
किराए में छूट
हालांकि जो यात्री यात्रा के दौरान एनसीएमसी स्मार्ट कार्ड को प्रयोग करेंगे. उन सभी को किराए में 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. वहीं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के विस्तार पर कहा है कि जनवरी में मेट्रो का दूसरा सेक्शन शुरू हो जाएगा. इस विस्तार से अब पहले से भी अधिक लोग मेट्रो का लाभ ले सकेंगे. आपको बता दें कि कानपुर मेट्रो का यह विस्तार कानपुर के लोगों को जाम से छुटकारा मिलने के साथ शहर की कनेक्टिविटी को भी बेहतर होगी.
और पढ़ें - कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंची मेट्रो, घंटाघर से आईआईटी तक खत्म होगा जाम
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!