राजस्व मंत्री रामलाल जाट को राजसमंद में की गई थी ये शिकायत, उठाया बड़ा कदम
इस पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने एक्शन लेते हुए प्रत्येक पटवारी को अपने मूल पटवार मण्डल के साथ-साथ अतिरिक्त पटवार मण्डल पर सप्ताह में दिन नीयत कर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक उपस्थित रहने एवं 2:00 बजे बाद फील्ड के काम के लिये जाने हेतु पाबन्द करने के लिये निर्देशित किया.
Rajsamand: राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की ली गई बैठक में बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि बैठक के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा पटवारियान के पटवार मुख्यालय पर नहीं मिलने बाबत शिकायत की गई थी.
तो वहीं इस शिकायत पर उस दौरान राजसमन्द कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा जिले में 70 प्रतिशत से अधिक पटवारियान के पद रिक्त होने एवं एक पटवारी के पास तीन से चार पटवार सर्किलों के चार्ज हाने के बारे में राजस्व मंत्री को अवगत करवाया गया था.
इस पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने एक्शन लेते हुए प्रत्येक पटवारी को अपने मूल पटवार मण्डल के साथ-साथ अतिरिक्त पटवार मण्डल पर सप्ताह में दिन नीयत कर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक उपस्थित रहने एवं 2:00 बजे बाद फील्ड के काम के लिये जाने हेतु पाबन्द करने के लिये निर्देशित किया.
बता दें कि मंत्री द्वारा दिए गए उक्त निर्देशों की अनुपालना में राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियों से पटवार मण्डल बाइज पटवारी के मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु सप्ताह के दिन निर्धारित कर आदेशानुसार उपस्थित रहने के लिये पटवारियान को पाबन्द करवा दिये गये हैं.
Reporter- Devendra Sharma
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें