Rajsamand news: जी मीडिया की खबर का फिर हुआ असर,नाथद्वारा में रात के अंधेरे में नालियों पर लगी लोहे की जाली चुराने का मामला, 2 दिन पूर्व जलीया चुराने का सीसीटीवी फुटेज आया था सामने, जी मीडिया ने प्रमुखता से चलाई थी खबर, खबर के बाद राजसमंद नगर परिषद आया हरकत में,नाथद्वारा की घटना को लेकर राजसमंद नगर परिषद ने अपने इलाके में लगी लोहे की जालियों को कार्रवाई वेल्डिंग.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी मीडिया ने प्रमुखता से चलाई खबर 


 राजसमंद जिले में एक बार फिर जी मीडिया की खबर का असर देखने को मिला है. बता दे की दो दिन पूर्व नाथद्वारा नगर पालिका इलाके में रात के अंधेरे में कुछ लोग नालियों पर लगी जालियां उखाड़ कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे. इस खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता से चलाई थी.


 नालियों के ऊपर लगी लोहे की जालियां 
 तो वहीं खबर चलने के बाद राजसमंद नगर परिषद भी अलर्ट होते हुए. राजसमंद नगर परिषद ने अपने इलाके की नालियों पर लगी लोहे की जालियों को आज वेल्डिंग करवा दिया है. बता दे कि राजसमंद नगर परिषद ने कांकरोली पुराने बस स्टैंड पर खुली जाली को वेल्डिंग कराकर पेक कर दिया है. दरअसल, नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड पर नालियों के ऊपर लोहे की जालियां लगाई गई थी. 


अज्ञात चोरों ने जालियां को उखाड़ा
लेकिन जालियों को अज्ञात चोरों ने रात के समय चुरा ले गए थे. जिसे बस स्टैंड पर काफी परेशानी हो रही थी . जालियां चोरी होने के कारण  बस स्टैंड  से निकलने में आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था.  सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज को जी मीडिया ने चलाया, तब जाकर नगर परिषद के आंख खुले और बस स्टैंड पर नालियों के ऊपर लोहे की जालियां लगाई गई. 


इसे भी पढ़ें: राजस्थान की महिला क्रिकेटर हेमलता ने क्रिकेट के लिए सपने को बदला , जानें संघर्ष की कहानी