Sawai Madhopur: देशभर में मनाए जा रहे स्वराज के 75 वर्ष के तहत सवाई माधोपुर नगर में एबीवीपी द्वारा तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन अहिंसा सर्किल सवाई माधोपुर से अनाज मंडी तक किया गया. इसमें 130 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनको आयोजकों द्वारा झंड़े वितरित किए गए. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत के प्रांत कार्यवाह गेंदालाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाधीनता का 75 वां अमृत महोत्सव हम सबके लिए उन क्रांतिकारियों को याद करने का अवसर है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वराज 75 के उपलक्ष्य में तिरंगा मैराथन का आयोजन कर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति देने वाले ज्ञात-अज्ञात हुतात्माओं को याद किया गया. गेंदालाल ने 14 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों को भगाने में सहायक खुदीराम बोस का भी वर्णन, आजाद हिंद सेना का वर्णन, सरदार वल्लभभाई पटेल और भगत सिंह के बारे में बताया. 


इस अवसर पर सवाई माधोपुर जिला प्रचारक दीपक कुमार, विभाग संयोजक अजय जैलिया, जिला संयोजक हेमंत शर्मा, प्रांत कार्यसमिति सदस्य विजय राठौड़, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु जेलिया, जिला सोशल मीडिया संयोजक मनु पारीक , युवराज चौधरी, विजय गुर्जर, नगर मंत्री युवराज जादौन, पूर्व कार्यकर्ता अमन चौधरी, नवल चौधरी, सवाई माधोपुर जिला संगठन मंत्री शिवम मौजूद रहे.


Reporter- Arvind Singh


ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें