Bamanwas: डार्क जोन में स्थित बौंली कस्बे के लिए बारिश हमेशा वरदान साबित हुई है लेकिन बौंली थाना परिसर के लिए बारिश अभिशाप का पर्याय बनती जान पड़ती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले एक दशक से बौंली थाना परिसर में मानसून सत्र के दौरान जलभराव एक स्थाई समस्या बना हुआ है. खराब ड्रेनेज सिस्टम के चलते ठीक-ठाक बारिश होने के बाद ही बौंली थाना परिसर में मुख्य दरवाजे से कार्यालय कक्ष के बाहर तक कहीं 1 फीट तो कहीं 2 फीट तक का जलभराव हो जाता है.


यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार


जल भराव के चलते न केवल स्टाफ गणों को वरन परिवादियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय स्टाफ के लोग दुपहिया वाहनों का सहारे कार्यालय तक पहुंच पाते हैं. वहीं, परिवादियों को जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


बौंली थाना अंग्रेजों के जमाने का पुराना थाना 
पिछले एक दशक में 15 से अधिक थानाधिकारी बौंली थाना पर पदस्थापित हुए लेकिन समस्या का स्थाई निराकरण करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. वर्तमान बौंली एसएचओ श्रीकिशन मीणा ने ऑफ कैमरा बताया कि थाना परिसर में जलभराव होने पर इंजन और पाइप के जरिए निकासी कर थाना परिसर से पानी बाहर निकाला जाता है. वहीं समस्या के स्थाई समाधान को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. दरअसल बौंली थाना अंग्रेजों के जमाने का पुराना थाना है. वहीं, थाने के मुख्य दरवाजे से कार्यालय तक ढलान होने के चलते और थाना परिसर में ड्रेनेज सिस्टम के माकूल इंतजाम ना होने से जलभराव की समस्या पैदा होती है.


क्या कहना है एसएचओ श्रीकिशन मीणा का
एसएचओ श्रीकिशन मीणा ने बताया है कि आगामी कुछ समय में ही जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि बौंली तहसील कार्यालय पर विगत 24 घंटे में 35 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते थाना परिसर में पानी भरा हुआ है और थाना परिसर टापू सा नजर आ रहा है.


पूरे मानसून सत्र में यहां 300 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं, आगामी समय में तेज बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर जलभराव की समस्या विकट होने के आसार बने हुए हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि बौंली पदस्थापन के बाद दो मानसून देख चुके एसएचओ श्रीकिशन मीना के समस्या समाधान के दावे धरातल पर कब तक सही साबित होंगे?


Reporter- Arvind Singh Chauhan


सवाई माधोपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की


यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय


यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई