बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की दबंगई, न्याय करने गईं, जड़ दिया थप्पड़
Bamanwas, Sawaimadhopur : विधायक इंदिरा मीणा ने एक किसान की शिकायत पर निगम कार्यालय पहुंचकर एक प्राइवेट व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया.
Bamanwas, Sawaimadhopur : बामनवास विधायक इंदिरा मीणा अपने तीखे तेवरों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है. आज भी विधायक इंदिरा मीणा का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. विधायक इंदिरा मीणा ने एक किसान की शिकायत पर निगम कार्यालय पहुंचकर एक प्राइवेट व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया.
दरअसल बौंली के विद्युत निगम कार्यालय पर प्राइवेट लोगों की अनाधिकृत दखलअंदाजी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद विधायक इंदिरा मीणा आज निगम कार्यालय पहुंची और वहां औचक निरीक्षण किया. विधायक इंदिरा मीणा ने स्टोर कीपर के रूम में पहुंचकर रजिस्टर की जांच की. विधायक ने किसानों को ट्रांसफार्मर प्रायोटी के हिसाब से वितरित करने की हिदायत दी.
इस दौरान ग्रामीणों ने एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा ट्रांसफार्मर देने की एवज में राशि लिए जाने की शिकायत की. जिस पर विधायक इंदिरा मीणा ने प्राइवेट व्यक्ति को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. वहीं संबंधित व्यक्ति को राशि दोबारा लौटाने की हिदायत देते हुए दो थप्पड़ रसीद कर दिए. जानकारी के अनुसार उक्त प्राइवेट व्यक्ति का नाम पूरणमल बताया जा रहा है जोकि निगम कार्यालय में लोडिंग अनलोडिंग मजदूरी का कार्य करता है.
विधायक इंदिरा मीणा ने निगम के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से भी दूरभाष वार्ता की और निगम कार्यालय में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित करने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि किसानों को समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिल पाने के कारण लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं निगम कार्यालय पर प्राइवेट लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर जल्दी देने की एवज में राशि वसूलने की भी शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के बाद विधायक इंदिरा मीणा ने निगम कार्यालय कर्मचारियों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की हिदायत दी.
Reporter- Arvind Singh
ये भी पढ़े..
फिर गरमाया कब्रिस्तान की जमीन का मुद्दा, मेव मुस्लिम समाज ने काले झंडे लेकर फूंका मंत्री का पुतला
नागौर मेड़ता कृषि उपज मंडी में बढ़ी ग्वार की आवक, ये हैं आज के ताजा भाव