Bamanwas, Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाईमाधोपुर के बामनवास में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है. बौंली थाना पुलिस ने 3 दिसंबर को निवाई रोड बौंली से हुए डंपर चोरी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और डंपर को जब्त किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर 2022 को बौंली थाना पर प्रकरण दर्ज हुआ था कि एचपी पेट्रोल पंप निवाई रोड बौंली से अज्ञात लोगों ने एक डंपर चोरी कर लिया है. पुलिस ने थाने पर प्रकरण दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा तक आरोपियों का पीछा भी किया था, लेकिन पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा, जिसके बाद एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में और सीओ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया. 


एसएचओ कुसुम लता मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं डंपर को बरामद किया और पुलिस ने तकनीकी टीम की सहायता से डंपर खरीदने के आरोपी सच्चे पुत्र बेगराज गुर्जर निवासी पाली रोड, फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सच्चे गुर्जर को डबूआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. टीम में हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और विशाल सिंह शामिल थे.


यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर वसुंधरा राजे ने दी '0' मार्किंग, कहा- झगड़ों से फुर्सत नहीं


गौरतलब है कि क्षेत्र में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिसके बाद एसएचओ कुसुम लता मीणा ने पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा करने और अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर सख्ती का रुख इख्तियार कर लिया है. एसएचओ कुसुमलता मीणा के निर्देशन में बौंली थाना पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाई गई है. वहीं मुखबिर सूत्रों के द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है.


Reporter: Arvind Singh


खबरें और भी हैं...


अशुभ होता है किचन के नल से पानी का टपकना, घरवालों पर टूट पड़ती हैं ये मुसीबतें!


प्रतापगढ़ में नशे में टल्ली कार चालक ने मचाई दहशत, रौंद डाले सड़क किनारे चल रहे कई राहगीर


Horoscope 17 December: अपनों से सतर्क रहें मिथुन, सिंह और मीन राशि के लोग, मकर करेंगे रोमांस, जानें राशिफल