Bamanwas: त्योहारी सीजन को देखते हुए इन दिनों सवाई माधोपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार बामनवास पुलिस द्वारा दिन के उजाले सहित रात के अंधेरे में भी लगातार वाहनों की जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत वाहनों की जांच की जा रही है.


यह भी पढे़ं- सवाई माधोपुरः डीएम ओला की फटकार के बाद चला बामनवास में पीला पंजा, चांदनहोली गांव में अतिक्रमण पर एक्शन


इसी कड़ी में बीती रात जिले की बामनवास थाना पुलिस ने पिपलाई मोड़ पर विशेष अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की. बामनवास थानाधिकारी बृजेश मीणा ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ ही अवैध हथियार एंव मादक पदार्थों की तस्करी सहित संदिग्ध वस्तुओं की पकड़ को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि त्योहारी सीजन के दौरान कानून व्यवस्था खराब ना हो और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम लगाई जा सके.


आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी


बामनवास थाना पुलिस सहित जिले की अन्य थाना पुलिस द्वारा भी इन दिनों देर रात तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम के अनुसार बाहरी वाहनों पर विशेष फोकस रखते हुए चेकिंग की जा रही है. बामनवास में अफीम तस्करी की लगातार शिकायतों को लेकर पुलिस टीम पैनी नजर बनाये हुए है. एसएचओ बृजेश मीना के अनुसार उक्त अभियान मुसलसल जारी रहेगा और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


Reporter- Arvind Singh