Bamanwas: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 14 दिसंबर को आने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा मुसलसल तैयारियां की जा रही हैं. एक और जहां प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं वहीं बामनवास विधायक इंदिरा मीणा के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में आज बामनवास विधायक इंदिरा मीणा के नेतृत्व में नगरपालिका मुख्यालय बौंली से बाइक एवं पैदल रैली का आयोजन किया गया.कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भारत जोड़ो यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने की अपील की.विधायक इंदिरा मीणा के आवास से शुरू हुई रैली के दौरान नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारे लगाते हुए दर्जनों बाइक सवार मुख्य निवाई रोड से गुजरे.


जहां विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. बामनवास विधायक इंदिरा मीणा भी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रैली में शामिल हुईं. विधायक इंदिरा मीणा ने उपखंड मुख्यालय बौंली पर रैली निकालकर भारत जोड़ो यात्रा सफल बनाने की अपील की. विधायक इंदिरा मीणा ने बुजुर्गों को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही यात्रा में सहभागिता निभाने की अपील की.


बौंली के अतिरिक्त कोड्याई,पीपल्दा, मित्रपुरा सहित दर्जनभर गांव में बाइक एवं पैदल रैली निकालकर विधायक इंदिरा मीणा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने की अपील की.विभिन्न गांव में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली का पुष्प वर्षा के माध्यम से स्वागत किया गया.


विधायक इंदिरा मीणा ने बताया कि 14 दिसंबर को बामनवास विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी. निमोद ब्रांच के आगे से लगभग 6-7 किलोमीटर बामनवास विधानसभा क्षेत्र में यात्रा का रूट रहेगा. क्षेत्र में यात्रा को विलक्षण बनाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है. 


विधायक इंदिरा मीणा के नेतृत्व में लगातार बैठकों का भी आयोजन किया जा रहा है.वहीं विधायक ने पूर्व में संभावित यात्रा मार्ग पर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं को भी देखा है. विधायक ने बताया कि पद दंगल कार्यक्रम,क्षेत्रीय वेशभूषा दर्शन सहित अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन बामनवास विधानसभा क्षेत्र मैं रखा जाएगा.विधायक के मुताबिक क्षेत्र से गुजरने वाली यात्रा ऐतिहासिक होगी.


Reporter-Arvind Singh


 


खबरें और भी हैं...


राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video


राजू ठेठ की हत्या के बाद गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा की धमकी, मेरे परिवार को हाथ लगाया तो...


अरे ये क्या: जालीदार कपड़े में लिपटा Urfi Javed का बोल्ड बदन, यूजर्स ने की नागराज से तुलना