Bamanwas: अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीओ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में बौंली एसएचओ कुसुम लता मीणा ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी कर रही एक जीप को जब्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एएसआई अंबालाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी एक थार जीप क्षेत्र में रोजाना अवैध शराब की तस्करी करती है. ऐसे में गठित पुलिस टीम बहनोली गांव के समीप पहुंची, जहां एक थार जीप नंबर RJ14UD 8066 में खाकी रंग के कार्टूनों में शराब भरी हुई थी.


यह भी पढे़ं- बामनवास में लगातार बारिश बनी परेशानी का सबब, बाजरे की भीगी फसल देख रो रहे किसान


पुलिस जीप और जाब्ता देखकर जीप चालक समीपस्थ खेतों में खड़ी फसलों में भाग गया, जिसका पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गया. पुलिस ने जीप को जब्त कर बौंली थाने लाकर खड़ा किया और शराब की वैधता की जांच की. शराब अवैध पाए जाने पर बौंली थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.


पुलिस ने 17 बोतल बीयर, 240 देसी पावे, 48 पव्वे वोडका अंग्रेजी शराब जब्त की. पुलिस ने शराब से भरी जीप को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. गठित टीम में हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, कॉन्स्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल समंदर शामिल थे. पुलिस के अनुसार अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.


Reporter- Arvind Singh