सवाई माधोपुर में जालोर में छात्र की मौत को लेकर भीम आर्मी ने किया विरोध प्रदर्शन, CM का फूंका पुतला
जालोर में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत के मामले को लेकर मंगलवार को सवाई माधोपुर में भीम आर्मी और किसान सभा सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया.
Sawai Madhopur: जालोर में शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत के मामले को लेकर मंगलवार को सवाई माधोपुर में भीम आर्मी और किसान सभा सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के जरिए कलेक्ट्रेट के समक्ष मेगा हाईवे पर जाम लगाकर कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए.
इस जाम के दौराम काफी देर तक मेगा हाइवे पर आवागमन बाधित रहा. प्रदर्शन के दौरान विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी फूंका. जिसके बाद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कार्यकर्ताओं के जरिए सौपे ज्ञापन के माध्यम से मृतक छात्र के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने सहित मृतक छात्र के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने तथा आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.
Reporter: Arvind Singh
सवाई माधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ