सवाई माधोपुर न्यूज: सवाई माधोपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार की कार पर सोमवार शाम को जयपुर से सवाई माधोपुर आते समय मलारना चौड़ बाईपास पर हुए हमले की बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के द्वारा मलारना डूंगर पुलिस थाने में आधा दर्जन नामजद सहित 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के मुताबिक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के द्वारा रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार शाम चार बजे के लगभग क्षेत्रीय विधायक दानिश अबरार के साथ उनकी कार में सवार होकर उपजिला प्रमुख बाबूलाल मीणा अनिल वर्धमान के साथ बैठकर सवाई माधोपुर आ रहे थें.


इसी दरमियान मलारना चौड़ बाईपास पर अबरार पुत्र मुबारिक निवासी मलारना चौड़,जयप्रकाश मीना,नमोनारायण मीणा और वीरेंद्र मीणा,घमंडी मीणा अजनोटी और आसिफ खान के साथ 20-25 अन्य व्यक्ति खड़े हुए थे. जिन्होंने अपने वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर रास्ता बंद कर रखा था.


जैसे ही विधायक दानिश अबरार की गाड़ी आई तब सभी लोग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहने लगे मारो पत्थर मारो. सभी आरोपी विधायक की गाड़ी पर चढ़ गए. आरोपियों के द्वारा विधायक का हाथ पकड़कर बाहर खींचा गया. तब सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी मुश्किल से विधायक दानिश अबरार को बचाया फिर आरोपियों के द्वारा पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.


 जिससे गाड़ी के शीशा टूट गया. शीशे टूटने से कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा आदि के सिर में शीशे के टुकड़े घुस गए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर के द्वारा पुलिस को घटना वीडियो भी उपलब्ध करवाया गया.फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.


ये भी पढ़ें


राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट


राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी


राजस्थान न्यूज: गाड़ी में सवार पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बाजिया की कार दुर्घटनाग्रस्त,नीलगाय आने की वजह से हुआ हादसा


बांसवाड़ा न्यूज: संभागीय आयुक्त ने की कन्याओं की पूजा, खुद परोसा भोजन