Sawai Madhopur: सवाई माधोपुत चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है. इसी कड़ी में चाइल्डलाइन टीम द्वारा आज सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान चाइल्डलाइन टीम द्वारा आरपीएफ व स्टेशन प्रबंधक के साथ मिलकर बाल तस्करी, बाल श्रम जैसे मुद्दों पर जन जागृति अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया और  चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- पति को मारकर लाश नहर में फेंकी और प्रेमी संग 6 माह तक पत्नी मनाती रही रंगरलियां


इस दौरान डिप्टी एस एस के आर मीना और आपीएफ के एस आई अमर सिंह फौजदार, एस आई जय प्रकाश बघेल सहित अन्य आरपीएफ स्टाफ मौजूद रहा. इस दौरान बताया गया कि बाल तस्कारी करने के लिए रेलवे सबसे सरल माध्यम है. ट्रेनों में बच्चों को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी बाल तस्कारी रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं. 


ये भी पढ़ें- गाड़ी में 22 किलो डोडा पोस्त ले जा रहे थे तस्कर, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया


साथ ही ट्रेनो में भीड़ भाड़ के चलते बच्चें भी परिजनों से बिछड़ जाते हैं .ऐसे में चाइल्डलाइन टीम द्वारा या​त्रियों के साथ-साथ रेलवे स्टाफ को भी मोटीवेट किया गया. अगर कभी भी कोई लावारिस बच्चा नजर आए या कोई परेशान या रोता हुआ बच्चा देखें तो उससे परामर्श करें और किसी भी मुसीबत में फंसा हो तो चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद सकता है. कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन से कॉर्डिनेटर मुकेश वर्मा, काउंसलर लवली जैन, टीम सदस्य धर्म राज मीना , हनुमान सैनी एवं मीना कुमारी ने यात्रियों को पम्पलेट देकर बाल संरक्षण एवं अधिकारो की जानकारी दी. जागरुकता कार्यक्रम के साथ ही चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन किया गया.


Reporter- Arvind Singh


ये भी पढ़ें- 5G phones Under 15000: Flipkart और Amazon में मिल रहे ये सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोंस