Bipasha Basu के बर्थडे पर करण सिंह ग्रोवर रोमांटिक हो गए हैं. एक्टर ने बिपाशा के लिए प्यार भरा मैसेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Bipasha Basu Birthday: बिपाशा बसु 46 साल की हो गई हैं. फैंस के साथ ही एक्ट्रेस को उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट करके बर्थडे विश किया. बिपाशा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं डियर. मैं कामना करता हूं कि तुम्हें अपने जीवन के हर पल में वह सब मिले जो तुम चाहती हो. मैं कामना करता हूं कि भगवान तुम पर खूब प्यार बरसाएं.'
करण का रोमांटिक विश
एक्टर ने आगे लिखा, 'मैं कामना करता हूं कि भगवान तुम्हें तुम्हारे जीवन के हर पहलू में सफलता के साथ खुशियां दें. तुम जो हो उसके लिए धन्यवाद. तुम हमेशा हर चीज का सबसे अच्छा हिस्सा हो और रहोगी. जन्मदिन मुबारक हो डियर. करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह बेटी देवी के लिए सेंटा बनते नजर आए थे.
क्रिसमस का वीडियो हुआ था वायरल
वहीं, बिपाशा ने भी इंस्टाग्राम पर घर पर हुए क्रिसमस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में करण सेंटा बनते हुए दिखे. इसमें करण का सेंटा के रूप में रैप करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. देवी सजे हुए क्रिसमस ट्री के बगल में खड़ी होकर तस्वीर खिंचवाती दिखाई दीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था,'यह साल का सबसे शानदार समय है.'
भारत की वो जानलेवा फिल्म, बनने में लगे दो दशक, रिलीज होने से पहले ही कई लोगों ने तोड़ा था दम
2016 में की थी शादी
बिपाशा ने साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. नवंबर 2022 में उनकी बेटी देवी के पेरेंट्स बनें. पिछले महीने इस कपल ने मालदीव में अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाया और फिर मुंबई में एक बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. बिपाशा बसु के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो साल 2001 में अब्बास-मस्तान की एक्शन-थ्रिलर 'अजनबी' में अक्षय कुमार के साथ नकारात्मक भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत करने वाली बिपाशा को विक्रम भट्ट की 2002 की हॉरर-थ्रिलर 'राज' से कामयाबी मिली.
इन फिल्मों के बाद बिपाशा 'चोर मचाए शोर', 'जिस्म', 'जमीन', 'एतबार', 'नो एंट्री', 'ओमकारा', 'कॉर्पोरेट', 'धूम 2', 'रेस', 'बचना ऐ हसीनों', 'राज 3 द थर्ड डायमेंशन' और 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' जैसी फिल्मों में नजर आईं. अभिनेत्री पिछली बार 2020 में आई क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'डेंजरस' में नजर आई थीं.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.