Sawai Madhopur: मलारना डूंगर सीएचसी में लगातार अव्यवस्थाओं के चलते मरीज परेशान है. बीती रात इमरजेंसी के दौरान अस्पताल में चिकित्सक के नहीं मिलने से मरीजों के परिजनों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान मलारना डूंगर निवासी मरीज के परिजन अशरफ खान ने चिकित्सकों की लापरवाही को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर धर्मसिंह मीणा को अवगत कराया. जिस पर बुधवार दोपहर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर धर्मसिंह मीणा व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ कैलाश सोनी मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां उन्होंने चिकित्सा प्रभारी सहित नर्सिंग स्टाफ को जमकर लताड़ लगाकर अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. सीएमएचओ डॉ धर्मसिंह मीणा ने बताया कि मलारना डूंगर सीएचसी में अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायत मिल रही है. अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की मनमानी के चलते मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल रहा. चिकित्सा कर्मियों की मनमानी और मरीजों के परिजनों की शिकायत पर सीएमएचओ एक्शन में नजर आए.


सीएचसी में अव्यवस्थाओं के चलते सीएमएचओ ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद सोहेल अली सहित सीएचसी में कार्य व्यवस्था के लिए लगाए गए चिकित्सकों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सक बगैर किसी सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को भी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ कैलाश सोनी ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सैयद सोहेल अली को निर्देश दिए कि रात में अधिकांश इमरजेंसी आती है. जिसके चलते रात में चिकित्सक मुस्तैदी से कार्य करें.


गौरतलब है कि मलारना डूंगर सीएचसी में वर्तमान स्थाई रूप से एक चिकित्सक कार्यरत है. वहीं कार्य व्यवस्था के लिए खिरनी और भाडोती अस्पताल से दो अन्य चिकित्सकों को लगाया गया है बावजूद इसके अस्पताल में लगातार अवस्था सामने आ रही है. उधर अस्पताल में पिछले 3 दिन से सीबीसी मशीन खराब अवस्था में पड़ी हुई है. वहीं सीएससी को 2 साल के लंबे अंतराल के बाद एक्सरे मशीन मिली मगर सीएचसी में रेडियोग्राफर नहीं होने से एक्सरे मशीन धूल फांक रही है.


Reporter-Arvind Singh


खबरें और भी हैं...


निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल


बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी


PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज


Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ राशि वाले लव पार्टनर के साथ जा सकते हैं डेट पर, सिंह के रिश्ते में आएगी दरार