संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा का सवाई माधोपुर दौरा, ली अधिकारियों की बैठक
सांवरमल वर्मा सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय योजनाओं और मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की.
Sawai Madhopur: संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय योजनाओं और मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की.
बैठक दौरान उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप एवं राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के हर पात्र व्यक्ति को मिले. साथ ही, उन्होंने योजनाओं में प्रगति न लाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को दिए हैं.
इस दौरान उन्होंने जिले के गोवंश को लंपी रोग के संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा और टीके की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को दिए है.
संभागीय आयुक्त ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना आदि की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक के संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, एसडीएम कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter- Arvind Singh
यह भी पढ़ेंः
Viral Video: भाजपा पार्षद ने पकड़ा सुपरवाइजर का कॉलर, पिलाया कीड़े पड़ा हुआ गंदा पानी