Sawai Madhopur News: नगर पालिका मुख्यालय बौंली पर दीपोत्सव पर्व श्रृंखला का मुख्य त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बस स्टैंड चौराहे पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा,नगरपालिका चैयरमैन कमलेश देवी जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.विधायक इन्दिरा मीणा ने अपना जन्मदिन भी नागरिकगणो के साथ सेलिब्रेट किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि बस स्टैंड चौराहे से कस्बा के मुख्य खेड़ापति हनुमान मंदिर तक नगरपालिका प्रशासन द्वारा हर वर्ष विशेष सजावट की जाती है. वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रखा जाता है. इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार खेड़ापति हनुमान मंदिर तक विशेष सजावट की गई. कस्बा के अधिकांश लोग खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि नगर वासियों का अभिनंदन करते हैं.सभी जनप्रतिनिधियों ने कस्बा के लोगों से मिलकर दीपावली की रामा-श्यामा की. साथ ही सभी राजनीतिक व पारस्परिक मतभेद भूलाकर सभी नेता एक साथ नजर आए. भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एक साथ मिलकर सभी नागरिको को दीपावली की मुबारकबाद पेश की और सामाजिक समरसता की मिसाल को बनाए रखा.


ये भी पढ़ें- Jaipur News: सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग व्यापारी ने लिखा मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट, घर से हुआ लापता


रात्रि 7:00 बजे से 11:00 तक नगर वासियों का आना-जाना लगा रहा.ऐसे में एसएचओ अवतार सिंह के नेतृत्व में बौंली थाना पुलिस भी मुस्तैद रही. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर बुलवाया गया.वहीं लक्ष्मी पूजन के बाद क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी भी की गई. जेबकतरों व सामाजिक तत्वो पर कार्रवाई के लिए थाना पुलिस भी लगातार गश्त करते हुए नजर आई.कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश जोशी, वाइस चेयरमैन अर्जुन लाल रेगर, पार्षद सियाराम, मुमताज पठान सहित सभी धर्म व पार्टियों के नेतागण मौजूद रहे.


Jaipur News: हेरिटेज नगर निगम ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को बड़ी सौगात, बनीपार्क में 3283.74 वर्ग मीटर जमीन आवंटित


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!