सवाई माधोपुर: इआरसीपी को लेकर किसान नेता रामपाल जाट की प्रेस वार्ता, कही ये बात
शहर में इआरसीपी को लेकर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
Sawai Madhopur: शहर में इआरसीपी को लेकर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने को लेकर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को योजना के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- शिक्षा को सुधारने के लिए कलेक्टर की ने प्रेसवार्ता, इन मुद्दों पर की चर्चा
इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने और परियोजना को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने की मांग की. रामपाल जाट ने बताया कि इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा. सिंचाई के साथ ही लोगों को पेयजल भी उपलब्ध होगा.
रामपाल जाट ने कहा कि ये योजना पूर्वी राजस्थान के लिए जीवन दायनी योजना है. इस योजना पर केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह योजना वर्तमान में केंद्र और राज्य के बीच फुटवाल बनी हुई है. रामपाल जाट ने कहा कि जब सांसद और विधायकों के वेतन भत्तों की बात आती है तो केंद्र और राज्य दोनों ही मिलकर ताली बजाते है तो फिर इस जीवनदायनी योजना को लेकर केंद्र और राज्य एक साथ मिलकर काम क्यो नही कर सकते.
रामपाल जाट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना को अपने स्तर पर पूरा करने की घोषणा की गई है. अगर राज्य सरकार इस परियोजना को पूरा करती है तो प्रदेश के किसान उनके साथ है. इस दौरान रामपाल जाट ने कहा कि केंद्र सरकार को भी आगे आकर इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए. रामपाल जाट ने कहा कि इस परियोजना को लेकर उकने द्वारा जन जागृति के लिए संकल्प अभियान चलाया जा रहा है और प्रदेश के किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
Reporter: Arvind Singh
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें