Sawai madhopur Crime News:राजकीय विद्यालय में प्रिंसिपल और PTI में हुई मारपीट,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
Sawai madhopur Crime News:समाज के पथ प्रदर्शक ही यदि अपने पथ से भटक जाए तो विद्या का मंदिर कुश्ती का अखाड़ा नजर आने लगता है. ऐसा ही एक नजारा मित्रपुरा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदगांव में देखने को मिला.
Sawai madhopur Crime News:समाज के पथ प्रदर्शक ही यदि अपने पथ से भटक जाए तो विद्या का मंदिर कुश्ती का अखाड़ा नजर आने लगता है. ऐसा ही एक नजारा मित्रपुरा थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदगांव में देखने को मिला.जहां विद्यालय के प्रिंसिपल और शारीरिक शिक्षक के मध्य जमकर गाली गलौज व मारपीट हुई.घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं दोनों ही पक्षों की ओर से पारस्परिक मामले भी दर्ज करवाए गए.
मित्रपुरा थाना हेड कांस्टेबल फखरुद्दीन ने बताया कि उदगांव विद्यालय के प्रिंसिपल कुलदीप पारीक पुत्र रमेश पारीक ने आज मित्रपुरा थाना पर रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण पुत्र मदन सिंह ने उनके साथ आज सुबह मारपीट व गाली गलौज की.
कुलदीप पारीक ने आरोप लगाया कि पूर्व में आरोपी शारीरिक शिक्षक की शिकायत सीबीईओ को दी गई थी. जिसकी जांच प्रक्रिया में है.ऐसे में रंजिशन शारीरिक शिक्षक ने उनके साथ बदसलूकी की.
वहीं शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह ने प्रिंसिपल कुलदीप पारीक पर आरोप लगाया कि आज सुबह प्रार्थना के बाद जब वह ऑफिस पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उनसे अंगुली दिखाकर बात की. और बदसलूकी की. साथ ही गाली गलौज कर मारपीट करने लगे. वही गांव वालों से भी उन्हें पिटवाने का प्रयास किया.
बहरहाल मित्रपुरा थाना पुलिस ने दोनों ही पक्षों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पारस्परिक मामले दर्ज कर लिए हैं.प्रिंसिपल व शारीरिक शिक्षक दोनों का ही मेडिकल भी करवाया गया है.मामले की जांच हेड कांस्टेबल फखरुद्दीन कर रहे हैं.
वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले और मोटी तनख्वाह पाने वाले वर्ग के प्रतिनिधि गाली गलौज व मारपीट करते नजर आ रहे हैं.जिन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.