गंगापुर में आपसी रंजिश में हुई फायरिंग, युवक के सीने में लगी चार गोलियां
गंगापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महू कला गांव के नयापुरा मोहल्ले में आपसी रंजिश में फायरिंग का मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया
Gangapur: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महू कला गांव के नयापुरा मोहल्ले में आपसी रंजिश में फायरिंग का मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया.
कोतवाली थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ से मिली जानकारी अनुसार, महू कला गांव के नयापुरा मोहल्ले में आपसी रंजिश को लेकर गोलीबारी हुई. गुनीराम पुत्र भरत लाल के सीने में 4 गोलियां लगी हैं.
गांव के ही रोशन लाल माली पर गोली मारने का आरोप है. पुलिस ने घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
वहीं, पुलिस ने आरोपी रोशन लाल माली को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें रवाना कर दी गई हैं. गोलीबारी की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
Reporter- Arvind Singh
यह भी पढ़ेंः मां की मौत के बाद पिता ही नाबालिग बेटी से करता रहा दुष्कर्म, डेढ़ साल तक बनाया हवस का शिकार
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें