Bamanwas: बामनवास के दिग्गज राजनीतिज्ञ और पूर्व राज्य मंत्री भरत लाल मीणा का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. चार बार विधायक रहे 86 साल के भरतलाल मीणा का कल जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी पार्थिव देह आज सुबह पैतृक गांव बामनवास लाई गई. बामनवास पट्टी खुर्द में मीणा का अंतिम संस्कार किया गया. गुदड़ी के लाल की शव यात्रा में कई दिग्गज नेता और अधिकारी शामिल हुए. बड़े बेटे हिम्मत सिंह मीणा ने उन्हें मुखाग्नि दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा, टोडाभीम विधायक पी आर मीणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवचरण बेरवा, भाजपा नेता राजेंद्र प्रधान, केदार मीणा सहित कई दिग्गज नेता शव यात्रा में शामिल हुए. वहीं दिवंगत भरत लाल मीणा के चचेरे भाई और पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, देवली विधायक हरीश मीणा,पूर्व मुख्य सचिव ओपी मीणा, पूर्व विधायक नवल किशोर मीणा ने अपने बड़े भाई के निधन को अपूर्णणीय क्षति बताया.


गौरतलब है कि दिवंगत भरत लाल मीणा बामनवास विधानसभा क्षेत्र से तीन बार और गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार विधायक रहे. वहीं 1985 से 1990 तक शिवचरण माथुर की सरकार में उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था. बामनवास के सबसे बड़े सियासी घराने से ताल्लुक रखने वाले भरत लाल मीणा जमीन से जुड़े हुए थे. यही कारण था कि उनके परिवार के वे लोग जो बड़े-बड़े पदों पर रहे, अधिकतर अपने पैतृक गांव को छोड़कर प्रदेश और देश की राजधानी में रहने लगे. लेकिन भरत लाल मीणा जीवन भर बामनवास स्थित अपने पैतृक घर में स्थानीय लोगों के बीच रहे. सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा सहित कई दिग्गजों ने दिवंगत भरत लाल के निधन को अपूर्णणीय क्षति बताया. साथ ही उनके निधन पर संवेदनाएं प्रकट की.


प्रचलित लोकोक्ति यह भी है कि बामनवास के तीन लाल का अंतिम अध्याय भरत लाल मीणा के निधन के साथ ही समाप्त हो गया. इससे पहले सांसद रहे मीठालाल और कुंजी लाल मीणा का भी निधन हो चुका है. ऐसे में क्षेत्र के अंतिम लाल को विदाई देने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग बामनवास पट्टी खुर्द पहुंचे.


Reporter- Arvind Singh


अपने शहर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें


यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के