Rajasthan News: राजस्थान में गुर्जर समाज ने भजनलाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें उन पर समाज के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत ने सवाई माधोपुर जिले के मलारना स्टेशन में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और नमन किया. भूरा भगत ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि एमबीसी समाज की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण आंदोलन में सरकार से हुए समझौते पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.

 


 

 

गुर्जर नेता ने आरोप लगाया है कि सरकार ने न तो मुकदमे वापस लिए हैं और न ही बैकलॉग भर्ती में नियमों का पालन किया है. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में सरकार की मनमानी चल रही है और गुर्जर समाज को एमबीसी भर्ती का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार एमबीसी समाज के साथ मिलकर गुर्जर समाज की अनदेखी कर रही है. गुर्जर नेता ने चेतावनी दी कि अगर सरकार गंभीर नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज अपनी ताकत और संघर्ष करने की क्षमता को नहीं भूला है.

 


 

एमबीसी समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कर्नल किरोडी सिंह बैसला द्वारा देवनारायण योजना का गठन किया गया था. हालांकि, समाज के बच्चों को अभी तक छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला है. इस मुद्दे पर सरकार से संवेदनशीलता की अपेक्षा की जा रही है, और यदि ऐसा नहीं होता है, तो आंदोलन की संभावना है. यह मुद्दा 'बोल गुर्जर मन की बात' के तहत हर जिले में कार्यक्रम के दौरान उठाया जाएगा.

 

ये भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: बारिश भी होगी ओले भी पड़ेंगे, पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, IMD ने जारी किया राजस्थान के लिए काली घटाओं का अलर्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टैंकर पलटने से थिनर का रिसाव, अलवर में हादसा; राजस्थान के मौसम में बदलाव, बारिश और ओलों की संभावना

 


ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 


ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 


ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...


 



ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!