Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर तहसील क्षेत्र के सैकड़ों उर्दू अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा 2022 में उर्दू विषय के पदों की संख्या बढ़ाने और उर्दू शिक्षक अमीन कायमखानी के निलंबन को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग को लेकर उर्दू अभ्यर्थियों ने एसडीएम कार्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार रामभरोसी महावर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Lumpy Skin Disease: लंपी स्किन से सवाई माधोपुर के गांवों हालात खराब लेकिन सरकार कह रही सिर्फ 57 मौत


मदरसा पैराटीचर संघ जिला अध्यक्ष दिलशाद खान, उर्दू बेरोजगार संघ ब्लॉक अध्यक्ष सलमान लीलर, नौशाद खान, मुकीम खान, गालिब खान सहित तहसील क्षेत्र के सैकड़ों उर्दू अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि बजट घोषणा में मुख्यमंत्री के द्वारा एक हजार उर्दू पदों की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना नहीं की गई. रीट 2021 भर्ती में महज 309 पद आवंटित किए गए, जो उर्दू विषय पर कुठाराघात है. उर्दू अभ्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि रीट भर्ती 2022 में उर्दू विषय के पदों की संख्या बढ़ाकर 2500 की जाए, जिससे उर्दू पढ़ने वाले अभ्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके. 


साथ ही उर्दू अभ्यर्थियों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस पर उर्दू शिक्षक अमीन कायमखानी के द्वारा शिक्षक भर्ती में सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वयन का शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में सवाल उठाया. इस दौरान उनको जबरदस्ती ऑडिटोरियम हॉल से बाहर निकाल दिया और अगले दिन उन्हें निलंबित कर बांसवाड़ा भेज दिया, जिसके चलते उर्दू अभ्यार्थियों में खासी नाराजगी है. उन्होंने तुरंत प्रभाव से उर्दू शिक्षक अमीन कायमखानी का निलंबन रद्द करने की मांग.


Reporter: Arvind Singh


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


अन्य खबरें 


Lumpy Skin Disease: गांव के चोहटे बने गायों के कब्रगाह, हजारों मौत, अब भी मंजूरी के इंतजार में वैक्सीन


भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत


राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला