Sawai Madhopur: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के मलारना स्टेशन कस्बे में एक 40 वर्षीय युवक के द्वारा गले में फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. युवक की आत्महत्या करने का लोगों को जैसे ही पता चला तो आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-महंगे शौक ने दोस्ती को किया शर्मसार, फ्रैंड के पिता से ही मांग ली 50 लाख की फिरौती


सूचना के बाद मलारना स्टेशन चौकी पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मकान के टीनशेट में रस्सी के सहारे झूल रहे युवक अनिरुद्ध सिंह पुत्र ब्रजमोहन सिंह निवासी मलारना स्टेशन के शव को उतार कर मलारना डूंगर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया. सूचना के बाद थाना अधिकारी भरत सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना को लेकर जानकारी ली.


थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि मृतक युवक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया वहीं मामले की जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक अधिक शराब पीने का आदि था. वहीं पिछले कुछ दिनों से घर में पारिवारिक कलह चल रहा था. हालांकि जिस वक्त मृतक ने सुसाइड किया उस वक्त मृतक की पत्नी और बच्चे पीहर गए हुए थे.


Reporter-Rashid Khan