Utkarsh coaching gas leak incident: जयपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में जहरीली गैस रिसाव से बेहोश हुए छात्र-छात्राओं के मामले में कोचिंग संस्थान के समक्ष धरने पर बैठे एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज एवं पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के विरोध में आज सवाई माधोपुर में भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बजरिया स्थित महावीर पार्क में एकत्रित हुए और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ व अन्य कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की. 



एनएसयूआई कार्यकर्ता मनराज मीणा ने बताया कि हाल ही में जयपुर स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में अध्ययन के दौरान गैस रिसाव से कई छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को न्याय दिलवाने के एनएसयूआई द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस द्वारा धरने पर बैठे विनोद जाखड़ व अन्य कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और उनके साथ मारपीट की गई थी. साथ ही पुलिस द्वारा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.



मनराज मीणा ने बताया कि मामले में न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन सरकार एवं पुलिस प्रशासन की हठधर्मिता और तानाशाही के चलते एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना निंदनीय है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से अन्य कार्यकर्ताओं को रिहा करने के साथ ही मामले की न्यायिक जांच करने की मांग की.



ये भी पढ़ें- मां के पास सो रहे मासूम को किडनैप कर ले भागा मामा, फिर दोस्त के घर ले जाकर...



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!